/newsnation/media/media_files/2025/09/27/aap-2025-09-27-18-41-37.jpg)
aap Photograph: (social media)
गोवा की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने संकल्प लिया है कि राज्य को डर, अराजकता और गुंडाराज के जाल से मुक्त कराना है. ये उनका अगला मिशन है. इसके लिए एक राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. यह मात्र एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि हर उस गोवावासी की आवाज है जो आज अपने राज्य में शांति, सुरक्षा और न्याय चाहता है.
गोवा कभी शांति, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक माना जाता रहा था. यहां पर अपराध तेजी से बढ़ा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते छह सालों में गंभीर अपराधों में 38% का इजाफा हुआ है. 2017 में जहां करीब 2,900 मामले सामने आए. वहीं 2024 में यह संख्या 4,050 से अधिक पहुंच गई. महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 40% से ज्यादा इजाफा हुआ है. बीते एक साल में ही 120 से अधिक हत्या के प्रयास, 350 से अधिक महिलाओं पर हमले और 800 से अधिक चोरी-लूट के मामले सामने आए हैं.
सामुदायिक जमीन निजी कंपनियों और बिल्डरों को सौंपी
आम आदमी पार्टी का कहना है कि गोवा की ज़मीन और पहचान को बेचा जा रहा है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि बीते कुछ सालों में 3,200 एकड़ से अधिक सरकारी और सामुदायिक जमीन निजी कंपनियों और बिल्डरों को सौंपे गए हैं. इनमें से कई सौदे बिना स्थानीय लोगों की सहमति के ​किए गए. पार्टी का आरोप है कि विकास के नाम पर गोवा को बेचा जा रहा है. पार्टी इस लूट के खिलाफ आवाज़ उठाती रही है, उसे धमकाया जाता है.
भाजपा की विफलता केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं रही है. सड़कों से लेकर स्कूल तक हर बुनियादी सुविधा बदहाल है. राज्य की 72% सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता है. हर बारिश में कई इलाकों की सड़कें झील में बदल जाती हैं. जनता का जबरदस्त समर्थन पार्टी को मिल रहा है. अब तक 50,000 से अधिक लोग सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर कर चुके हैं.
हर गोवावासी की जनभावना बन गया आंदोलन
आम आदमी पार्टी का कहना है कि अब गोवा के लोग ठान चुके हैं, डर नहीं चलेगा, जनराज चलेगा. यह चुनाव किसी पार्टी का नहीं बल्कि गोवा के भविष्य का है. AAP शांति, कानून, पारदर्शिता और जनता की ताकत से गोवा को फिर से वही शांतिपूर्ण, सुरक्षित और गौरवशाली राज्य बनाना चाहती है. आम आदमी पार्टी का यह अभियान अब केवल एक राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि हर गोवावासी की जनभावना बन गया है.
ये भी पढें: PM Modi Odisha Visit: 'डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ने लगा है ओडिशा', झारसुगुड़ा में बोले PM मोदी