सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का कैंडल मार्च

आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली में कैंडल मार्च निकालकर लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का विरोध किया.

आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली में कैंडल मार्च निकालकर लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का विरोध किया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
aap admi party

आप नेता सौरभ भारद्वाज Photograph: (ANI)

लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली में कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया. इस मार्च का नेतृत्व दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने किया. बड़ी संख्या में “आप” कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए और शांतिपूर्ण तरीके से अपना समर्थन जताया.

Advertisment

हजारों बच्चों को शिक्षा से जोड़ा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सोनम वांगचुक का पूरा जीवन समाज सेवा और शिक्षा को समर्पित रहा है. वे ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन पर 3 इडियट्स जैसी फिल्म बनी और जिन्होंने लद्दाख के हजारों बच्चों को शिक्षा व रोजगार से जोड़ा. उनके स्कूल से कई ऐसे बच्चे निकले जिन्होंने अपनी असफलताओं को सफलता में बदला और आज जीवन में आगे बढ़ रहे हैं.

सम्मान के लिए खड़े रहें

उन्होंने कहा कि लद्दाख जैसे सीमावर्ती क्षेत्र के लोग हमेशा देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए खड़े रहे हैं. चीन की घुसपैठ हो या कठिन परिस्थितियां, वहां के लोग हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहकर देश का साथ देते आए हैं. ऐसे में सोनम वांगचुक जैसे गांधीवादी और समाजसेवी पर कड़ा कानून लगाना दुखद है.

कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ 

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि लद्दाख के लोग कई सालों से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कई बार अनशन किए और लंबी दूरी तय कर दिल्ली तक पहुंचे, लेकिन उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं हो पाई हैं. ऐसे समय में समाज के लिए लगातार काम करने वाले सोनम वांगचुक पर कार्रवाई करना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. 

सोनम के साथ खड़ी है आप

“आप” नेताओं का कहना है कि सोनम वांगचुक का योगदान सिर्फ लद्दाख तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका काम पूरे देश के लिए प्रेरणा है. शिक्षा, पर्यावरण और समाज सुधार के क्षेत्र में उन्होंने जो पहल की है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल है. कैंडल मार्च के अंत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी सोनम वांगचुक की तुरंत रिहाई की मांग करती है और उनके साथ खड़ी है. उन्होंने अपील की कि समाज के हर वर्ग को इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने CM रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप, BJP ने किया पलटवार, जानें पूरा मामला

AAP NEWS delhi aap news Sonam Wangchuk Who is Sonam Wangchuk Sonam Wangchuk News
Advertisment