/newsnation/media/media_files/2025/09/26/aap-admi-party-2025-09-26-22-52-56.jpg)
आप नेता सौरभ भारद्वाज Photograph: (ANI)
लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली में कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया. इस मार्च का नेतृत्व दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने किया. बड़ी संख्या में “आप” कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए और शांतिपूर्ण तरीके से अपना समर्थन जताया.
हजारों बच्चों को शिक्षा से जोड़ा
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सोनम वांगचुक का पूरा जीवन समाज सेवा और शिक्षा को समर्पित रहा है. वे ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन पर 3 इडियट्स जैसी फिल्म बनी और जिन्होंने लद्दाख के हजारों बच्चों को शिक्षा व रोजगार से जोड़ा. उनके स्कूल से कई ऐसे बच्चे निकले जिन्होंने अपनी असफलताओं को सफलता में बदला और आज जीवन में आगे बढ़ रहे हैं.
सम्मान के लिए खड़े रहें
उन्होंने कहा कि लद्दाख जैसे सीमावर्ती क्षेत्र के लोग हमेशा देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए खड़े रहे हैं. चीन की घुसपैठ हो या कठिन परिस्थितियां, वहां के लोग हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहकर देश का साथ देते आए हैं. ऐसे में सोनम वांगचुक जैसे गांधीवादी और समाजसेवी पर कड़ा कानून लगाना दुखद है.
कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि लद्दाख के लोग कई सालों से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कई बार अनशन किए और लंबी दूरी तय कर दिल्ली तक पहुंचे, लेकिन उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं हो पाई हैं. ऐसे समय में समाज के लिए लगातार काम करने वाले सोनम वांगचुक पर कार्रवाई करना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है.
सोनम के साथ खड़ी है आप
“आप” नेताओं का कहना है कि सोनम वांगचुक का योगदान सिर्फ लद्दाख तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका काम पूरे देश के लिए प्रेरणा है. शिक्षा, पर्यावरण और समाज सुधार के क्षेत्र में उन्होंने जो पहल की है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल है. कैंडल मार्च के अंत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी सोनम वांगचुक की तुरंत रिहाई की मांग करती है और उनके साथ खड़ी है. उन्होंने अपील की कि समाज के हर वर्ग को इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने CM रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप, BJP ने किया पलटवार, जानें पूरा मामला