Breaking News: पुणे: NIBM रोड पर एक बिल्डिंग में आग, महिला की मौत

Today Breaking News Live Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक बार फिर से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. उधर प्रयागराज महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News today 9 February

Breaking News

Today Breaking News Live Update: नमस्कार! न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की खास खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेकिंग न्यूज. प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन जारी है. 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ में अब तक 41 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. जबकि हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु अभी भी महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी. जो 26 फरवरी तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और भूटान नरेश भी महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं.

Advertisment

वहीं उत्तर भारत में इनदिनों मौसम एक बार फिर से ठंडा हो गया है. तेज हवाओं के चलने से लोगों को सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं दिन में तेज धूप निकलने के बावजूद तेज हवाओं की ठंडक कम नहीं हो रही. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान है. हालांकि, कुछ राज्यों में हल्की बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है.

कल की प्रमुख खबर

शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए. राजधानी की सभी 70 सीटों का चुनावी परिणाम शाम तक जारी कर दिया गया. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. जबकि बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर ली. दिल्ली की 70 में से 48 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, तो वहीं आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर ही सिमट गई. जबकि कांग्रेस को इस बार भी दिल्ली की जनता ने नकार दिया और पार्टी के खाते में एक भी सीट नहीं आई.

ये भी पढ़ें: Delhi Election Result: कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम? इन पांच चेहरों पर लग सकती है मुहर

आज के प्रमुख इवेंट्स

1. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी रविवार को ओडिशा के कटक में खेला जाएगा. 3 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. टीम इंडिया आज भी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज में बराबर के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Election में AAP के सारे समीकरणों को भेद कर ऐसे बनी BJP सरताज, Exclusive Analysis

  • Feb 09, 2025 21:22 IST

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी में पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के करीब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 40 साल के पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. कोटली जिले के सेरी गांव के निवासी अब्दुल रहमान नशे में था. उसे नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में घुसपैठ करने के कुछ देर भारतीय सेना ने रोका. अफसरों का कहना है कि शख्स के कब्जे से कई आपत्तिजनक सामग्री हाथ लगी है. उससे लगातार पूछताछ हो रही है. 



  • Feb 09, 2025 19:03 IST

    पुणे: NIBM रोड पर एक बिल्डिंग में आग, महिला की मौत

    पुणे के कोंढवा में एनआईबीएम रोड पर एक रिहायशी इमारत में आग लग गई. आग में एक महिला की मौत हो चुकी है. पुणे अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग को बुझा दिया गया है.  वहीं घायलों का इलाज जारी है.



  • Feb 09, 2025 18:56 IST

    मणिपुर: सीएम एन बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा

    मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.वे दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मिले. इसके बाद वे भाजपा सांसद संबित पात्रा के साथ मणिपुर के राज्यपाल से भी मिले। 



  • Feb 09, 2025 16:28 IST

    वैष्णो देवी मंदिर के करीब शराब और मांसाहार निषेध  

    जम्मू-कश्मीर में स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर कटरा में शराब और मांसाहार की बिक्री, संग्रहण और उपभोग पर लगी रोक को 2 माह के लिए बढ़ा दिया गया है. अफसरों ने रविवार को जानकारी दी कि कटरा से त्रिकुटा पर्वत मौजूद मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर लंबे मार्ग और करीब के क्षेत्रों में यह रोक लागू रहेगी.आदेश जारी होने की तारीख से दो माह तक यह प्रभावी रहेगा.



  • Feb 09, 2025 14:18 IST

    महबूबा मुफ्ती के काफिले की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, तीन जवान घायल

    Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती के काफिले में शामिल एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन जवान घायल हो गए हैं. हादसा उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के रोहामा ब्लॉक के हादीपोरा गांव हुआ. जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. 



  • Feb 09, 2025 11:46 IST

    दिल्ली विधानसभा को किया गया भंग, उपराज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

    Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद रविवार को उपराज्यपाल ने विधानसभा को भंग कर दिया. इस संबंध में उपराज्यपाल ने अधिसूचना भी जारी कर दी. बता दें कि इस बार चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रविवार को दिल्ली विधानसभा को भंग कर दिया गया.



  • Feb 09, 2025 10:05 IST

    11 बजे दिल्ली मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगी आतिशी

    CM Atishi Resign: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी आज इस्तीफा देंगी. वह सुबह 11 बजे राजभवन पहुंचेंगी. जहां उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात कर अपनी इस्तीफा सौंपेंगी. बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटें ही जीत सकी, जबकि बीजेपी ने 48 सीटों जीतकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है.



  • Feb 09, 2025 10:00 IST

    महाकुंभ में उमड़ रही आस्था की भीड़, अब तक 41 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

    Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. इस बीच महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा सामने आया है. 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 41 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज पहुंचे थे. जहां उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया था.



Latest breaking news Maha Kumbh 2025 dates Breaking news Maha Kumbh 2025 Breaking News Today today breaking news Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Delhi Election Results
      
Advertisment