Breaking News: कांग्रेस में बहुत झगड़ा चल रहा: अनिल विज

Breaking News: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के चलते एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को हवाओं का सिलसिला थम जाएगा. उधर पहाड़ों पर भी जमकर बर्फबारी हो रही है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News today 6 March

Breaking News

Today Breaking News Live Update: नमस्कार! न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेकिंग न्यूज. मार्च महीने के पांच दिन बीत चुके हैं और उत्तर भारत में एक बार फिर से ठंड लौट आई है. पिछले कई दिनों से पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसका असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है.

Advertisment

इस बीच पिछले तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी में चल रहीं तेज हवाओं से पारा गिर गया है और लोग ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से हवाओं का सिलसिला थम जाएगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगेगी.

कल की प्रमुख खबरें

1. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया. चैंपियंस ट्राफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को खेला जाएगा. ये मैच दुबई में होगा.

2. वहीं बुधवार को पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला हुआ. दरअसल, बीते दिन बलूचिस्तान के बीचा बाजार में धमाका हो गया. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई.

3. बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो के बीच बातचीत हुई. ये बातचीत कनाडा पर लगाए गए टैरिफ को लेकर बात हुई थी, जिसमें ट्रंप के तेवर थोड़े नरम दिखाई दिए.

4. इस बीच अमेरिका के हमास के लड़ाकों से सीक्रेट मीटिंग की. जिसमें अमेरिका ने हमास को चेतावनी दी कि वह बंधकों को रिहा कर दे, नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे.

5. उधर रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन के क्रिवी शहर पर मिसाइल दाग दी. इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए.

6. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ये टैरिफ आगामी 2 अप्रैल से लागू हो जाएगा.

ये हैं आज के मुख्य समाचार

1. पीएम मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे. जहां वह उत्तरकाशी के मुखवा मंदिर में मां गंगा के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी विधि-विधान से मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे.

2. मुखवा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी हर्षिल में एक रैली को भी संबोधित करेंगे.

3. वहीं सुप्रीम कोर्ट में आज न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत कृषि सुधारों में मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शानदार शुरुआत के बाद टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

  • Mar 06, 2025 20:08 IST

    राजस्थान: उदयपुर वन क्षेत्र में लगी आग

    राजस्थान के उदयपुर में सज्जनगढ़ वन क्षेत्र में लगी आग ने बड़े इलाके को अपनी चपेट में लिया है. आग को बुझाने की कोशिशें हो रही है. जिलाधिकारी नमित मेहता ने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियां लगाई गई. तेज हवाओं के कारण आग ने गुरुवार को एक बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया है. आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है. 



  • Mar 06, 2025 17:58 IST

    कांग्रेस में बहुत झगड़ा चल रहा- अनिल विज

    चंडीगढ़ में हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने विपक्ष हमला बोला है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस में बहुत झगड़ा चल  रहा है. उनके विधायक चाह रहे हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा (हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता) बनें. वहीं पार्टी आलाकमान हुड्डा साहब को नहीं यह पद नहीं देना चाहती है. ऐसे में यह मामला अटका हुआ है.”



  • Mar 06, 2025 15:58 IST

    PM मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नवसारी जाएंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुजरात के नवसारी पहुंचेंगे। वानसी-बोरसी में लखपति दीदी कार्यक्रम में वे शामिल होंगे. 1.1 लाख से ज्यादा महिलाएं इस कार्यक्रम में भाग लेंगी। आपको बता दें कि 8 मार्च  को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है.



  • Mar 06, 2025 14:42 IST

    अरविंद केजरीवाल की जेड कैटेगरी को नहीं हटाआ जाएगा

    Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेड कैटेगरी सुरक्षा को नहीं हटाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिक्योरिटी रिव्यू के बाद ये फैसला लिया है. सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की जेड कैटेगरी सुरक्षा को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा. हालांकि आईबी और दिल्ली पुलिस की ओर से खतरे के आकलन के बाद इस पर आगे फैसला लिया जाएगा, इस संबंध में दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी विंग केंद्रीय गृह मंत्रालय को मौजूदा सुरक्षा स्थिति को लेकर रिपोर्ट भेज सकती है.



  • Mar 06, 2025 13:02 IST

    पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई

    Punjab News: उधर पंजाब सरकार ने राज्य में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को लुधियाना जिले के खन्ना में मीट मार्केट के पास खन्ना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने नशा तस्करों के ठिकानों पर बुलडोजर चलवा दिया.



  • Mar 06, 2025 12:59 IST

    दक्षिण कोरिया में सैन्य अभ्यास में हुई गलती, सेना के विमान ने नागरिकों पर गिराए बम

    World News: दक्षिण कोरिया में सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ी गलती होने की खबर है. बताया जा रहा है कि सेना के एक जेट ने अपने ही नागरिकों पर बम गिरा दिए. वायु सेना ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, वायु सेना के केएफ-16 विमान ने 8 बमों को निर्धारित फायरिंग रेंज के बाहर गिरा दिया. जिससे कई लोग घायल हो गए. यह घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास पोचियोन में हुई. ये इलाका उत्तर कोरिया के साथ लगता और भारी सुरक्षा वाली सीमा से करीब 25 किलोमीटर दक्षिण में है.



  • Mar 06, 2025 12:55 IST

    आज शादी शादी का गवाह बनेगा जोधपुर

    Rajasthan News: राजस्थान का जोधपुर शहर गुरुवार को शादी शादी का गवाह बनेगा. दरअसल, आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय की अमानत के साथ शादी होने जा रही है. वह शाम 6 बजे गोधूलि बेला में जोधपुर के उम्मेद भवन में परिणय सूत्र में बंधेंगे. इस शादी समारोह में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, ज्योतिराज सिंधिया, वसुंधरा राजे, मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी समेत राजनीतिक और उद्योग जगत के कई दिग्गज शामिल होंगे.



Latest breaking news Breaking News Today today breaking news Breaking news US Tariff PM Modi Uttarakhand visit Weather Update
      
Advertisment