Stock Market Today: शानदार शुरुआत के बाद टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है, गुरुवार को बाजार की शुरुआत अच्छी हुई लेकिन ओपनिंग के कुछ देर बाद ही इसमें फिर से गिरावट शुरू हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
stock market 6 march

शेयर बाजार में फिर गिरावट Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में पिछले महीने से भारी गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन बुधवार को बाजार में थोड़ी तेजी देखने को मिली और बाजार ग्रीन जोन में क्लोज हुआ. वहीं गुरुवार को भी बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ लेकिन ओपनिंग के कुछ देर बाद ही इसमें जबरदस्त गिरावट देखने को मिली.

Advertisment

गुरुवार को बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) में खुलते ही 500 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी (Nifty) भी करीब 100 अंक की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. लेकिन बाजार खुलने के सिर्फ 15 मिनट बाद ही इसमें गिरावट शुरू हो गई और बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान के साथ कोराबार करने लगे. इस बीच रिलायंस के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली.

पहले तेजी और फिर टूट गया बाजार

गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. सेंसेक्स बुधवार को 73,730.23 के स्तर पर बंद हुआ लेकिन गुरुवार को ये इसकी तुलना में 500 अंक की तेजी के साथ 74,308.30 अंक पर ओपन हुआ. लेकिन 15 मिनट बाद ही इसमें गिरावट शुरू हो गई. उसके बाद सेंसेक्स करीब 100 अंक की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा.

वहीं एनएसई का निफ्टी भी बुधवार को बंद हुए 22,337.30 अंक की तुलना में गुरुवार को 22,476.35 स्तर पर खुला. उसके बाद ये 22,491 के स्तर पर पहुंच गया. ओपनिंग के थोड़ी देर बाद इसमें भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई और ये 30 अंक गिरकर कारोबार करता दिखा. 

इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा उछाल

घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली उनमें रिलाइंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल रहे. जिनमें करीब 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. वहीं मिडकैप में शामिल केस्ट्रोल इंडिया के शेयर में 3.67 प्रतिशत, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में 3.46 प्रतिशत, ग्लेंड फार्मा के स्टॉक्स में 3.10 फीसदी और इरेडा के शेयर में 3.09 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.

इसके अलावा स्मॉलकैप में राउट के स्टोक्स में 10.89 प्रतिशत, सफायर के शेयर में 9.53, तो केपीआईएल के स्टॉक्स में 7 फीसदी का उछाल देखा गया. जबकि गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में सबसे अधिक 1.16 प्रतिशत, टाइटन में 1.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं और पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा पारा, अभी भी ठंड से कांप रहे लोग!

bse sensex today NSE Nifty Stock Market Today Update Stock Market Today stock market today news BSE Sensex
      
Advertisment