Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं और पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा पारा, अभी भी ठंड से कांप रहे लोग!

Weather Update: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक बार फिर से लोग ठंड से कांप रहे हैं. इसकी वजह पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और दिल्ली-एनसीआर में चल रही तेज हवाएं हैं. पिछले तीन दिनों से तेज हवाओं का सिलसिला जारी है.

Weather Update: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक बार फिर से लोग ठंड से कांप रहे हैं. इसकी वजह पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और दिल्ली-एनसीआर में चल रही तेज हवाएं हैं. पिछले तीन दिनों से तेज हवाओं का सिलसिला जारी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
JK Snowfall

पहाड़ों पर बर्फबारी जारी Photograph: (Social Media)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर और मैदानी इलाकों के ज्यादातर हिस्से में पिछले तीन दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं. इसके चलते एक बार फिर से ठंड लौट आई है और ठिठुरन बढ़ गई है. मार्च के पांच दिन बीत जाने के बाद भी लोग ठंड से कांपते नजर आ रहे हैं. उधर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों को जमकर बर्फबारी हो रही है.

Advertisment

इसके चलते मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है. जिससे दिनभर तेज हवाएं चलती रहेंगी, जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि शुक्रवार से मौसम में थोड़ा सा बदलाव देखा जा सकता है.

यूपी के कई जिलों में चल रही ठंडी हवाएं

तेज हवाओं का कहर दिल्ली एनसीआर में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में देखने को मिल रहा है. यहां भी तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को दिन भर आसमान साफ रहा. लेकिन 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम 25.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम यानी 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि ये ठंडी हवाएं पश्चिमी यूपी के मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और मथुरा आदि जिलों में चल रही हैं.

शुक्रवार से थम सकता है हवाओं का दौर

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार यानी आज आसमान साफ रहेगा. हालांकि इस दौरान 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं कल यानी शुक्रवार से तेज हवाओं का दौर थम जाएगा. इसके बाद तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी.

पहाड़ों पर रुक-रुक कर रहो रही बर्फबारी

दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी का असर पूरे मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है. यूपी के साथ राजस्थान में भी तेज उत्तरी हवाएं चल रही हैं. जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है.

weather update today Weather Forecast Weather Update imd North India Weather Delhi NCR Weather snowfall
Advertisment