/newsnation/media/media_files/2025/01/28/VwY7HUYMx7MldBryz9ZB.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Update: नमस्कार! न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. जनवरी का महीना समाप्त होने वाला है लेकिन तेज धूप ने अभी से लोगों को मार्च का एहसास कराना शुरू कर दिया है. हालांकि, ठंडी हवाओं के चलते अभी भी लोग कांपते नजर आ रहे हैं. मौसम का बदला हुआ ये मिजाज इस सप्ताह फिर से करवट लेगा. क्योंकि इस सप्ताह के आखिर में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिए होंगे, जिससे कहीं बारिश तो कहीं घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इस दौरान दिल्ली में बारिश हो सकती है.
उधर प्रयागराज में चल हरे महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं. सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी संगम नगरी पहुंचे जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. गृह मंत्री शाह के अलावा योगगुरु बाबा रामदेव भी कल संगम में स्नान करते हुए दिखे. 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ का आज (मंगलवार) 16वां दिन है.
ये भी पढ़ें: SC: ‘धर्मांतरण को खुद से गंभीर मानकर, जमानत देने से मना नहीं कर सकते’, सुप्रीम कोर्ट की इलाहाबाद हाईकोर्ट को फटकार
कल की प्रमुखों पर एक नजर
1. सोमवार को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू हो गई. इसी के साथ उत्तराखंड UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया. यूसीसी लागू होने से राज्य में कई नियम भी बदल गए.
2. वहीं कैलाश मानसरोवर यात्रा के बारे में सोमवार को एक सुखद खबर आई. करीब पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर से शुरू होगा. जिसे लेकर भारत और चीन के बीच सहमति बन गई है.
3. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा जारी किया. इसके साथ ही केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना का पानी जहरीला करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली NCR समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम?
4. उधर मध्य प्रदेश में देर रात 42 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. इनमें 12 जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है.
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगले महीने मुलाकात हो सकती है. दोनों नेता भारत में होने वाली क्वाड की बैठक में मिल सकते हैं.
आज इन खबरों पर रहेगी नजर
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो राज्यों के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी का पहला दौरान ओडिशा का होगा. उसके बाद पीएम मोदी उत्तराखंड जाएंगे. जहां वह राजदानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे.
2. वहीं दिल्ली दंगों के आरोपी और AIMIM कैंडिडेट ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
3. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला आज राजकोट में खेला जाएगा. बता दें कि 5 मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहा है.
-
Jan 28, 2025 19:50 IST
अमित शाह: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में किया रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो निकाला. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया. आगामी चुनावों में भाजपा की जीत लिए समर्थन मांगा.
-
Jan 28, 2025 19:40 IST
उत्तराखंड: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेलों का किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से दिल्ली से देहरादून पहुंच चुके हैं. यहां जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद पीएम एमआई-17 हेलीकॉप्टर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज जाने वाले हैं. यहां पर उन्होंने ऋषिकेश-हरिद्वार, शारदा कॉरिडोर और बदरीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण में कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद पीएम मोदी ने देहरादून के राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया.
-
Jan 28, 2025 18:11 IST
बजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक, बिना रुकावट संसद की कार्यवाही हो
संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने गुरुवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी दलों के नेताओं के साथ सत्र के मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ सरकार विपक्षी दलों के संसद को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की. इस बैठक का लक्ष्य सत्र के दौरान कई मामलों पर सहमति बनाना है. इस तरह से संसद की कार्यवाही को बिना किसी रुकावट के करना है.
-
Jan 28, 2025 16:25 IST
भारतीय वायु सेना में जल्द शामिल होंगे C-295 विमान
आज भारतीय वायु सेना में C-295 विमान को शामिल किया जाएगा. यह विमान आगरा एयर बेस पर शामिल होगा. यह स्पेन में तैयार हो चुका है. इस विमान को लेकर पायलटों की ट्रेनिंग पहले से जारी है. यह विमान सैन्य परिवहन को लेकर आगरा एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात होगा.
-
Jan 28, 2025 15:00 IST
अयोध्या नगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, राम मंदिर ट्रस्ट ने की ये विशेष अपील
UP News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में इनदिनों भारी भीड़ उमड़ रही है. महाकुंभ के बाद हजारों श्रद्धालु भगवान राम की नगरी अयोध्या भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जिससे अयोध्या नगरी भी राम भक्तों से भर गई है. जिसके चलते राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने श्रद्धालुओं से विशेष अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा है कि, प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं. जिससे पिछले तीन दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. जिसे देखते हुए उन्होंने अयोध्या जनपद के आसपास के राम भक्तों से अपील की है कि वे 15-20 दिन बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन को आएं.
-
Jan 28, 2025 10:17 IST
फिर जेल से बाहर आया राम रहीम, मिली पैरोल
Haryana News: उधर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर से पैरोल मिल गई है. राम रहीम को ये पैरोल दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रसाशन ने गुपचुप तरीके से मंगलवार सुबह 5:26 बजे राम रहीम को जेल से बाहर निकाला. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार गुरमीत राम रहीम सिरसा स्थिर अपने डेरे में रहेगा. बता दें कि राम रहीम 2017 के बाद 12वीं बार जेल से बाहर आया है.
-
Jan 28, 2025 10:14 IST
उत्तरी न्यू इंग्लैंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके
New England Earthquake: उधर बीती रात उत्तरी न्यू इंग्लैंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र दक्षिणी मेन में यॉर्क हार्बर से लगभग 6 मील दक्षिण-पूर्व में बताया गया. भूकंपीय सर्वेक्षण में कहा गया कि भूकंप लगभग 8 मील की गहराई में आया. इसके साथ ही भूकंप के ये झटके न्यू इंग्लैंड के हर राज्य में महसूस किए गए.
-
Jan 28, 2025 10:11 IST
मध्य प्रदेश में 42 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
MP News: उधर मध्य प्रदेश में सोमवार देर रात राज्य सरकार ने 42 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. इसके साथ ही 12 जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदल दिया गया. आईएएस अधिकारी सीबी चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव नियुक्त किया गया है. इस पद पर पहले भरत यादव तैनात थे. इसके साथही सीबी चक्रबर्ती को नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
-
Jan 28, 2025 10:08 IST
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गिरी इमारत, तीन लोगों की मौत
Delhi News: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम एक इमारत गिर गई. जिसमें बदने से तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल है. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 12 लोगों को मलबे से जिंदा निकाल लिया गया. ये हादसा ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास हुआ. जहां कौशिक एन्क्लेव में 4 मंजिला इमारत गिर गई. जिससे मलबे में कई मजदूर दब गए, उसके बाद पुलिस, फायर बिग्रेड की 9 गाड़ियों और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. देर रात तक करीब 12 लोगों को मलबे में से निकाल लिया गया.
-
Jan 28, 2025 09:45 IST
Mahakumbh 2025 Live Updates: सनातनी हिंदू बोर्ड एक्ट का प्रस्ताव, देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा ऐलान
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 में आयोजित सनातन धर्म संसद में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि "हमने सनातनी हिंदू बोर्ड एक्ट का प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव पर सभी आचार्यों, संतों, और साधुओं ने अपनी सहमति दी है." देवकीनंदन ठाकुर ने आगे कहा कि यह प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर चर्चा के लिए समय मांगा जाएगा. उन्होंने आशा जताई कि जैसे वक्फ बोर्ड है, वैसे ही सरकार हिंदुओं और सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए एक सनातन बोर्ड का गठन करेगी. यह पहल सनातन धर्म और उसकी परंपराओं को संरक्षित और सशक्त करने के उद्देश्य से की गई है. देवकीनंदन ठाकुर का कहना है कि यह बोर्ड हिंदुओं के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने का कार्य करेगा. इस प्रस्ताव को लेकर धर्म संसद में मौजूद सभी संतों और साधुओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.