/newsnation/media/media_files/2025/01/25/9EFJAOkZokk18j0WF89m.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Update: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंजन और खेलों से जुड़े तमाम अपडेट्स. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में तेज धूप खिल रही है.
जिसके चलते अब लोगों को गर्मी का अहसास भी होने लगा है. हालांकि ठंडी हवाओं के चलते अभी भी ठंड का असर देखा जा रहा है. वहीं प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. महाकुंभ का आज 13वां दिन है. इन 13 दिनों में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather News : दिल्ली-NCR में पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें आज का अपडेट
उधर अमेरिका की सत्ता में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद अवैध प्रवासियों पर लगातार सख्ती की जा रही है. इस बीच देश से अवैध प्रवासियों के निर्वासन का काम भी शूरू हो गया है. बताया जा रहा है कि अवैध प्रवासियों को 2 विमानों में भरकर ग्वाटेमाला भेजा गया है. अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए अमेरिका ने अपनी दक्षिणी सीमा यानी मेक्सिको की सीमा पर 1500 सैनिकों को तैनात किया है. इसके बाद यहां तैनात सैनिकों की संख्या 4000 हो गई है. इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर 'गल्फ ऑफ अमेरिका' कर दिया है.
कल की प्रमुख खबरें
1. वहीं प्रयागराज महाकुंभ के दौरान अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने संन्यास ले लिया. इसी के साथ उन्होंने किन्नर अखाड़े में दीक्षा ली और महामंडलेश्वर बन गई.
ये भी पढ़ें: Gaza Ceasefire: हमास आज इन चार महिला बंधकों को करेगा रिहा, इजराइल को सौंपी नामों की लिस्ट
2. उधर हरियाणा बसपा नेता हरबिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह पिछले साल हुए राज्य विधानसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े थे. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उनका पीछा कर गोलियों से भून दिया.
3. वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन-ओंकारेश्वर समेत 17 धार्मिक शहरों में शुक्रवार को शराबबंदी लागू कर दी गई.
4. इसी के साथ अमूल ने दूध की कीमतों में कटौती का एलान कर दिया. अमूल ने शुक्रवार को दूध के दाम एक रुपये कम कर दिए.
ये भी पढ़ें: अवैध प्रवासियों पर राष्ट्रपति ट्रंप की सख्ती, मेक्सिको बॉर्डर पर तैनात किए टैंक-हेलिकॉप्टर और 1500 सैनिक
आज दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर
1. भारत इस साल अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर यानी रविवार को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियंतो प्रबोवो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. आज राष्ट्रपति प्रबोवो का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे.
2. वहीं दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियंतो प्रबोवो हैदराबाद हाउस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
-
Jan 25, 2025 22:22 IST
अयोध्या राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा को पद्म भूषण
सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर इस वर्ष 19 लोगों को पदम भूषण दिए जाने का ऐलान किया गया है. पद्म भूषण पाने वालों में मशहूर वास्तुविद चंद्रकांत सोमपुरा का नाम सामने आया है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर को लेकर मशहूर वास्तुकार चंद्रकांत बी सोमपुरा और उनके बेटे आशीष की ओर से डिजाइन किया गया था.
-
Jan 25, 2025 19:18 IST
उत्तराखंड: 27 जनवरी से लागू होगी समान नागरिक संहिता
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) 27 जनवरी को लागू कर दिया जाएगा. यूसीसी पोर्टल 27 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे सचिवालय में लॉन्च किया गया. उत्तराखंड सीएम के सचिव शैलेश बगोली के अनुसार, यह राज्य यूसीसी लागू करने वाला स्वतंत्र भारत का पहला राज्य होने वाला है.
-
Jan 25, 2025 18:11 IST
PM मोदी-इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो के बीच खास वार्ता
भारत और इंडोनेशिया के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के बीच आज यानी शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई.
-
Jan 25, 2025 15:29 IST
शरद पवार की बिगड़ी तबियत, रद्द किए गए चार दिनों के सभी दौरे
Sharad Pawar Health: एनसीपी (एस) नेता शरत पवार की तबियत खराब होने के बाद उनके अगले चार दिनों के सभी दौरों को रद्द कर दिया गया है. इसी के साथ डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. डॉक्टर्स ने कहा कि वह फिलहाल अपने सभी दौरों को रद्द करें और आराम करें. जानकारी के मुताबिक, पवार गले और सर्दी की समस्या से पीड़ित हैं. वह फिलहाल पुणे में हैं. बताया जा रहा कि उन्हें मुंबई भेजा जा सकता है.
-
Jan 25, 2025 12:18 IST
महाराष्ट्र के पुणे में नेवले ब्रिज पर भीषण हादसा
Maharashtra News: वहीं महाराष्ट्र के पुणे में नवले ब्रिज पर शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में चार लोग घायल भी हो गए. जानकारी के मुताबिक, पुणे के बाहरी हाईवे पर वडगांव ब्रिज के पास एक बस ठहरी थी, तभी एक कार ने बस में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. कार में सवार सभी 6 लोग एक जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे.
-
Jan 25, 2025 12:11 IST
अमृतसर में पाक सीमा से ड्रोन और ड्रग्स किए गए जब्त
Punjab News: उधर पंजाब में सीमा पार से ड्रोन द्वारा ड्रग्स की सप्लाई के मामले कम नहीं हो रहे. शुक्रवार को अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक किलो 559 ग्राम हेरोइन जब्त की गई. BSF के जवानों के मुताबिक, दोपहर करीब 1.40 बजे कक्कड़ गांव से सटे एक खेत से 1 डीजेआई एयर 3 एस ड्रोन और हेरोइन बरामद किए गए. ये पहला मौका नहीं है जब राज्य में इस प्रकार से डग्स बरामक की गई है. इससे पहले फाजिल्का जिले में बॉर्डर इलाकों से 2 अलग-अलग जगहों से दो ड्रोन बरामद किए गए थे.
-
Jan 25, 2025 12:07 IST
अमेरिका से बाहर निकाले जा रहे अवैध प्रवासी, सैन्य विमानों से भेजे जा रहे ग्वाटेमाला
US News: अमेरिका में ट्रंप की वापसी के साथ अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत ट्रंप प्रशासन ने वैध अप्रवासियों का निर्वासन शुरू कर दिया है और उन्हें सैन्य विमानों में भर-भरकर बाहर किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक,अमेरिकी सैन्य सी-17 विमानों ने शुक्रवार को प्रवासियों को बाहर निकालना शुरू किया. एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दो अमेरिकी सैन्य विमानों में करीब 8-800 अप्रवासियों को ग्वाटेमाला भेजा गया. अमेरिका में एक संदिग्ध आतंकी सहित 538 अवैध अप्रवासी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
-
Jan 25, 2025 09:41 IST
प्रयागराज में धूं-धूंकर जली दो कार, दमकर कर्मियों ने पाया आग पर काबू
UP News: प्रयागराज में इनदिनों महाकुंभ चल रहा है. इस बीच शनिवार को कुंभ नगरी में दो कारों में अचानक से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि जब तक कि दमकल कर्मी आग पर काबू पाते तब तक दोनों कारें जलकर खाक हो गईं. काफी देर बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि अभी तक कारों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire broke out in 2 vehicles in Prayagraj. Several fire tenders at the spot to douse the fire. More details awaited pic.twitter.com/GsZmqphNBr
— ANI (@ANI) January 25, 2025