/newsnation/media/media_files/2025/01/21/M5fAyJ81P640lEjtb5cL.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Update: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंजन और खेलों से जुड़े तमाम अपडेट्स. उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में तेजी से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
पिछले चार दिनों से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई स्थानों पर तेज धूप खिल रही है, जिसके चलते लोगों को दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है. इसके साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है और कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. हालांकि मैदानी इलाकों के कई स्थानों पर कोहरा भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: 21 January 2025 Ka Rashifal: मेष समेत इन 4 राशि के जातकों पर आज रहेगी हनुमान जी कृपा, जानें अन्य का हाल!
उधर प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में हर दिन लाखों श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. सोमवार तक महाकुंभ में 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान करने पहुंच चुके हैं. 13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. इस दौरान 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है.
कल की प्रमुख खबरें
1. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में सियालदाह कोर्ट ने सोमवार को सजा का एलान किया. कोर्ट ने दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही उसपर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. मामले के दोषी संजय रॉय को मरते दम तक जेल में रहना होगा.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 21 January 2025: क्या है आज 21 जनवरी का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय
2. वहीं अमेरिका में एक बार फिर से ट्रंप युग की शुरुआत हो चुकी है. डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इसके साथ ही अमेरिका में ट्रंप का एक्शन देखने को मिल रहा है.
3. उधर उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की नियमावली पर उत्तराखंड कैबिनेट ने कल मुहर लगा दी. अब राज्य में 26 जनवरी को यूसीसी लागू किया जा सकता है.
आज इन खबरों पर रहेगी नजर
1. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज गोवा में कर्व पर बने देश के पहले केबल-स्टे ब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचेंगे. इसके साथ ही वह 2500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 4 एक्सप्रेसवे के एक्सपेंशन प्रोजेक्ट को भी लॉन्च करेंगे.
ये भी पढ़ें: Taiwan Earthquake: ताइवान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 6.4 की तीव्रता से कांपी धरती, 27 लोग घायल
2. वहीं बीजेपी दिल्ली चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र के दूसरे भाग को लॉन्च करेगी.
3. उधर आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और मलेशिया का आज मुकाबला होगा. ये मैच मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में खेला जाएगा.