Breaking News: राजस्थान के कई इलाकों में छाया घना कोहरा, शीतलहर की चपेट में पिंक सिटी जयपुर

Today Breaking News Live Update: उत्तर भारत इनदिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. आज भी कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते कई ट्रेनें और फ्लाइट देरी से चल रही हैं. इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News today 18 January

Breaking News

Today Breaking News Live Update: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंजन और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भक्ति के अनेक रंग देखने को मिल रहे हैं. प्रयागराज महाकुंछ का आज छठवां दिन है. शनिवार की सुबह भी संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.

Advertisment

कल की खास ख़बरें

1. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी शुक्रवार को बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. संकल्प पत्र जारी करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में चल रहीं सभी योजनाएं सरकार बनने के बाद भी लागू रहेंगी. इन्हें बंद नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें होली और दिवाली पर फ्री एलपीजी सिलेंडर देना का भी वादा किया. इसके साथ ही गरीबों को एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें: 18 January 2025 Ka Rashifal: वृश्चिक समेत इन 4 राशि के जातकों की आज चमकेगी किस्मत, जानें अन्य का हाल!

2. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया कल यानी शुक्रवार को समाप्त हो गई. इस बार दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1521 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. आज यानी शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि 20 जनवरी को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

3. वहीं शुक्रवार को अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले मामले के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस को पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का बदला स्थान, इस वजह से लिया गया ये फैसला

आज इन खबरों पर रहेगी नजर

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (18 जनवरी) को स्वामित्व योजना के तहत देशभर में 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्डों का वितरण करेंगे.

2. उधर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के से रेप और मर्डर मामले में आज सियालदह कोर्ट फैसला सुनाएगा. इस मामले को लेकर अगस्त के महीने देशभर के डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन किया था और ट्रेनी डॉक्टर को इंसान के साथ अन्य डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: Weather Today: उत्तर भारत में आज भी ठंड और कोहरे का कहर, कई ट्रेन लेट, इन राज्यों में बारिश की संभावना

  • Jan 18, 2025 20:36 IST

    ठाणे: बंद पड़ी फैक्टरी के अंदर शख्स का क्षत-विक्षत शव बरामद

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बंद पड़ी फैक्टरी में एक शख्स का क्षत-विक्षत शव मिला. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच करनी शुरू कर दी है. मरने वाले की उम्र 40 से 50 वर्ष बताई जा रही है. 



  • Jan 18, 2025 16:30 IST

    हर वर्ग का ख्याल रखा जाना चाहिए: तेजस्वी यादव

    पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार बडे़ राज्यों में गिना जाना चाहिए. बिहार के लोगों का विकास हमारे पास विजन का पूरा ब्लूप्रिंट कहा जाता है. हर वर्ग का ख्याल रखा जाना चाहिए. हमने जो काम 17 माह में किए हैं. यह 18 सालों में भी नहीं हो पाया. 



  • Jan 18, 2025 15:43 IST

    चंडीगढ़ की एक फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग

    Chandigarh News: उधर चंडीगढ़ की एक फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, सारंगपुर की फर्नीचर मार्केट में शनिवार को भीषण आग लग गई. जिससे गोदाम और चार-पांच दुकानें जलकर राख हो गईं. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिन्हें काफी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.



  • Jan 18, 2025 15:40 IST

    यूपी के परिवहन मंत्री की तबीयत बिगड़ी

    UP News: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की तबियत बिगड़ने की खबर है. बताया जा रहा है कि जब वह बलिया में थे तभी उनकी अचानक से तबियत बिगड़ गई. उसके बाद वह कार्यक्रम छोड़कर अपने आवास के लिए चले गए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुताबिक, कमजोरी और अधिक दौड़ भाग करने से उनकी तबीयत खराब हुई है. बता दें कि परिवहन मंत्री पीएम मोदी द्वारास्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनियों का डिजिटल वितरण कर रहे थे. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह जिलाधिकारी और एसपी के साथ गंगा बहुउद्देशीय सभागार पहुंचे थे.



  • Jan 18, 2025 15:36 IST

    दिल्ली में टैक्सी लूटने वाला गिरोह का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार

    Delhi News: राजधानी दिल्ली में टैक्सी लूटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गिरोह दिल्ली से टैक्सी बुकिंग कर लूटपाट को अंजाम दिया करते थे. पुलिस के मुताबिक, बदमाश सराय काले खां से किराये पर टैक्सी बुक करते थे. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से दो तमंचे और लूटी हुई एक टैक्सी बरामद की गई है.



Delhi election Breaking News Today today breaking news Breaking news kolkata doctor case PM modi Delhi assembly Election
      
Advertisment