/newsnation/media/media_files/2024/12/09/JnnIZ4iunPvKKzPJh7kz.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंज और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हुए बैठे किसानों का दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम रविवार को भी टल गया. रविवार को भी शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. इसके बाद किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच के इरादे को टाल दिया.
वहीं सीरिया में असद सरकार का तख्तापलट हो चुका है और राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है. जबकि राष्ट्रपति बशर अल-असद परिवार समेत देश छोड़कर रूस की राजधानी मोस्को पहुंच गए हैं. जहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें राजनीतिक शरण दी है. जबकि देश की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक जंग जारी है. बीजेपी ने एक बार फिर से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: लो...खत्म हो गई खर्च-पानी की चिंता, अब प्रतिमाह खाते में जमा होंगे 2000 रुपए, जश्न का माहौल
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक घर से 4 शव बरामद होने की घटना का खुलासा हो गया है. जबकि ग्वालियर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है. वहीं दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक महिला 2 साल की बच्ची के शव को लेकर घूमती मिली. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद यहां ईवीएम का 'जिन्न' फिर से जिंदा हो गया है जिसे लेकर हंगामा बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज जयपुर में करेंगे वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का आगाज, पानीपत से होगी 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत
आज की मुख्य खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024' का उद्घाटन करने पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में कई उद्योगपतियों के अलावा 32 से ज्यादा देशों के राजनयिक भी शिरकत करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी हरियाणा के पानीपत जाएंगे. जहां वह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ करेंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: DPS आरके पुरम और जीडी गोयनका स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, वापस भेजे गए बच्चे
2. उधर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमलों के बीच ढाका जाएंगे. बता दें कि शेख हसीना सरकार के पतन और 8 अगस्त को अंतरिम सरकार के गठन के बाद किसी वरिष्ठ भारतीय अधिकारी का यह पहला बांग्लादेश दौरा है.
3. वहीं संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और आज सत्र का दसवां दिन है. आज भी संसद में हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. क्योंकि संसद में बीजेपी आज कांग्रेस की फंडिंग को लेकर हंगामा कर सकती है.
-
Dec 09, 2024 21:02 IST
AAP के लीगल हेड संजीव नासियार के खिलाफ CBI जांच के निर्देशों पर पाबंदी
आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के वरिष्ठ वकील संजीव नासियार को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. अदालत ने संजीव नासियार के खिलाफ CBI जांच के निर्देशों पर पाबंदी लगाई है. इसके साथ बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आदेश पर भी रोक लगाई. इसमें बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के उपाध्यक्ष पद से निष्कासन किया गया. दिल्ली हाई कोर्ट मामले पर अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी.
-
Dec 09, 2024 20:27 IST
महाराष्ट्र में केंद्र के वक्फ बिल को जल्द पास किया जाए: आशीष शेलार
वक्फ बिल को लेकर महाराष्ट्र में लगातार सियासत तेज हो चुकी है. एक ओर शिवसेना यूबीटी इस मामले में अपना मत नहीं ले पा रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक अशीष शेलार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि केंद्र के वक्फ बिल को जल्द महाराष्ट्र में पास किया जाए. इसके साथ ही राहुल गांधी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश ने राहुल गांधी की अगुवाई नकार दिया है. उन्हें विरोधी पक्ष के नेता का पद छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि खास जाति के लोगों ने किसानों की जमीन छीनने का प्रयास हो रहा है.
-
Dec 09, 2024 17:54 IST
मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज के AAP कार्यकर्ताओं को लिखा भावुक पत्र
दिल्ली के डिप्टी सीएम और पटपड़गंज के विधायक मनीष सिसोदिया ने अपने क्षेत्र के आप कार्यकर्ताओं को भावुक पत्र लिखा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है.उन्होंने आपसी सहयोग और संघर्ष को याद किया है. इसके साथ ही सिसोदिया ने क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है.
-
Dec 09, 2024 15:34 IST
CLAT-PG 2025 के परिणामों को चुनौती देने वाली याचिका पर SC ने सुनवाई से किया इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने CLAT-PG 2025 के परिणामों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. सीजेआई संजीव खन्ना की बेंच ने हाईकोर्ट जाने का दिया निर्देश.
-
Dec 09, 2024 15:14 IST
शाहबाद डेयरी इलाके में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
Delhi News: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ लिया है. दोनों बदमाश सशस्त्र डकैती के कई मामलों में वांछित चल रहे थे. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
Delhi Police Crime Branch nabbed two gang members of the Neeraj Bawana-Naveen Bali gang after a brief encounter near the Shahbad Dairy area, both were wanted in several cases of armed robbery: Delhi Police Crime Branch
— ANI (@ANI) December 9, 2024
More details awaited -
Dec 09, 2024 15:10 IST
दिल्ली, नागपुर के बाद अब देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप
Uttarakhand News: राजधानी दिल्ली समेत देश के तीन शहरों में एक ही दिन में बम धमाके करने की धमकी से हड़कंप मचा हुआ है. अब देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. बम की धमकी के बाद एयरपोर्ट टर्मिनल को खाली कर दिया गया है. साथ ही एयरपोर्ट के सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे टर्मिनल को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
-
Dec 09, 2024 14:53 IST
राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां
Delhi News: राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लगने की खबर है. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची हुई हैं. रेस्टोरेंड से ऊंची-ऊंची लपटें और धुआं निकलता हुआ देखा जा रहा है.
#WATCH | Delhi: A fire broke out at a restaurant in the Rajouri Garden area. A total of 10 fire tenders are at the spot. Further details awaited.
— ANI (@ANI) December 9, 2024
(Source: Delhi Fire Service) pic.twitter.com/8Kg42WADEa -
Dec 09, 2024 14:49 IST
मुंबई में बीएमडब्ल्यू कार में लगी भीषण आग
Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के जोगेश्वरी ब्रिज पर सोमवार दोपहर एक बीएमडब्ल्यू कार में भीषण आग लग गई. इस घटना में कार जलकर राख हो गई. आग इतनी भीषण थी कि चंद सेकंड में कार खाक हो गई.
#WATCH | Maharashtra: A car caught fire and burnt to ashes on Jogeshwari Bridge in Mumbai
— ANI (@ANI) December 9, 2024
More details awaited. https://t.co/4iQGP3ageL pic.twitter.com/rat7DhNGeK -
Dec 09, 2024 14:43 IST
दिल्ली में PG की चौथी मंजिल से गिरे दो छात्र, DTU और BPIT में करते हैं पढ़ाई
Delhi News: राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 में एक पीजी के चौथी मंजिल से 2 छात्रों के गिरने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को केएन काटजू मार्ग पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल कर बताया गया कि 2 छात्लर छत से गिर गए हैं. दोनों छात्र डीटीयू और बीपीआईटी कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं. दोनों छात्रों की पहचान भरतपुर निवासी ईशान और पालम कॉलोनी दिल्ली निवासी हर्ष के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
-
Dec 09, 2024 12:19 IST
दिल्ली के स्कूलों के बाद नागपुर के होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Nagpur Bomb Threats: राजधानी दिल्ली के 40 स्कूलों में बम की धमकी के बाद अब महाराष्ट्र के नागपुर में एक होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, नागपुर के गणेश पेठ इलाके के बस स्टैंड के पास स्थित द्वारका होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. होटल को बम से उड़ाने की धमकी एक अज्ञात मेल से दी गई है. इस मेल को सोमवार सुबह नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम को भेजा गया. बम की धमकी के बाद डॉग स्क्वाड, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है.
-
Dec 09, 2024 10:21 IST
बुलंदशहर में इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल
UP News: वहीं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें गौकश बदमाश घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, बदमाश की स्वाट टीम और थाना कोतवाली देहात पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश शमीम उर्फ कंजा घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है. ये मुठभेड़ अडौली नहर पुल के पास हुई.
-
Dec 09, 2024 10:18 IST
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के भाई का निधन
MP News: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के भाई के निधन की खबर है. बताया जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री के बड़े भाई देवेंद्र तोमर का निधन हो गया है. कल ही उन्हें गंभीर हालात में एयर एंबुलेंस से हैदराबाद के KIMS हॉस्पिटल भेजा गया था, लेकिन हालात बिगड़ने पर भोपाल में एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र तोमर फेंफड़ों में इंफेक्शन की बीमारी से परेशान थे.
-
Dec 09, 2024 10:14 IST
हरियाणा के रोहतक में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश घायल
Haryana News: हरियाणा के रोहतक में सोमवार तड़के करीब तीन बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को पुलिस ने रोहतक के पीजीआई में भर्ती कराया है. जानकारी के मुताबिक, रोहतक पुलिस को गोहाना रोड पर कृष्णा डेरी के पास कुछ बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों को घेर लिया और सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और गोलियां चलाई. जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. इन दोनों बदमाशों में जसबीर फतेहाबाद तो वहीं साहिल खरखौदा का रहने वाला बताया जा रहा है.