Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के 40 स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. बम की धमकी मिलते ही सभी छात्रों के स्कूल से वापस भेज दिया गया है. इसी के साथ दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्कूल में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
DPS आरके पुरम और जीडी गोयनका स्कूल को मिली धमकी
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के आरके पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल समेत कुल 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी एक ईमेल के माध्यम से दी गई है. इसके बाद में सोमवार सुबह करीब 7 बजे दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें: लो...खत्म हो गई खर्च-पानी की चिंता, अब प्रतिमाह खाते में जमा होंगे 2000 रुपए, जश्न का माहौल
वापस भेजे गए बच्चे
बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद स्कूल प्रबंधन भी हरकत में आ गया और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को वापस घर भेज दिया. उसके बाद फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल दोनों स्कूलों में भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई है और स्कूलों में तलाशी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज जयपुर में करेंगे वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का आगाज, पानीपत से होगी 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत
स्कूलों में सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम तलाशी अभियान चला रही हैं. हालांकि अभी तक किसी स्कूल से किसी भी प्रकार का कोई विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. इसके साथ ही बम की धमकी भरे ईमेल को भेजने वाले की भी पहचान करने की कोशिश हो रही है. इसी के साथ स्कूलों की सतर्कता बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, इन राज्यों में आज भी बरसेंगे बदरा
प्रशांत विहार इलाके में हुआ था धमाका
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस साल मई-जून में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि जांच में किसी स्कूल से कोई संदिग्ध पदार्थ बरामद नहीं हुआ और ये धमकियां झूठी साबित हुई हैं.
हालांकि बीते गुरुवार को प्रशांत विहार इलाके में एक पार्क के पास मिठाई की दुकान के सामने जोरदार धमाका हुआ था. इस घटना में वहां मौजूद एक टेंपो चालक घायल हो गया था. इससे करीब एक-डेढ़ माह पहले इसी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास जोरदार धमाका हुआ था. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.