/newsnation/media/media_files/2024/12/07/sWDzuFoYtyUFCSKtbBW2.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंज और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. पंजाब के किसान दिल्ली आने पर अड़े हुए हैं, हालांकि किसानों ने अपनी मांगे पूरी करने के लिए केंद्र को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. तो वहीं सीरिया में गृह युद्ध ने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है. इस बीच भारत सरकार ने सीरिया में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
जिसमें कहा गया है कि वे जल्द से जल्द सीरिया छोड़ दें. साथ ही लोगों के सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. उधर गाजा पट्टी में इजराइली हमले जारी है. ताजा हवाई हमलों में 17 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 39 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में ESMA लागू कर दिया है, जिसके अनुसार राज्य में कोई भी किसी भी प्रकार की हड़ताल नहीं कर पाएगा.
ये भी पढ़ें: Big News: किसानों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, अब UPI से मिलेंगे लाखों रुपए, कुछ भी नहीं रखना होगा गिरवी
वहीं राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से नोटों की गड्डी मिलने का मुद्दा कल दिनभर छाया रहा. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सदन में बताया कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से 50 हजार रुपये का बंडल मिला है. हालांकि कांग्रेस सांसद सिंघवी ने नोटों की गड्डी को लेकर सफाई दी और कहा ये वह नोटों का बंडल मेरा नहीं है मैं सिर्फ 500 रुपये लेकर संसद जाता हूं.
ये भी पढ़ें: सीरिया में गृह युद्ध से बिगड़े हालात, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, जल्द देश छोड़ने की दी सलाह
आज की मुख्य खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में स्वामीनारायण संप्रदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
2. उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम योगी पीएम मोदी के आगमान से पहले आज (शनिवार) प्रयागराज जा रहे हैं.
-
Dec 07, 2024 18:30 IST
हरियाणा पुलिस ने पंजाब डीजीपी को लिखा पत्र
हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस के डीजीपी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा कि शंभू बॉर्डर और किसी भी अन्य स्थान पर कानून व्यवस्था से जुड़ी ड्यूटी हो वहां पर भीड़ से मीडियाकर्मियों को उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए. डीजीपी पंजाब से अनुरोध किया गया है कि वे पंजाब की सीमा में पत्रकारों को सीमा से कम से कम एक किलोमीटर की दूर पर ही रोक दें. इस तरह से कानून व्यवस्था मेंटेन रहेगी.
-
Dec 07, 2024 16:24 IST
इंडिया गठबंधन के ममता नेतृत्व पर क्या बोले कुणाल घोष
क्या पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करेंगी? इस पर बयान देते हुए टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. घोष सफाई दी कि सीएम ममता ने इंडिया गठबंधन की स्थापना की है. यह भाजपा के खिलाफ के जरूरी मोर्चे की तरह है. उनकी प्राथमिकाता पश्चिम बंगाल है. ममता बनर्जी को दिल्ली की कुर्सी में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं है. अगर इंडिया ब्लॉक उनसे नेतृत्व की मांग करता है तो वह कोलकाता से ही ऐसा कर सकेंगी.
-
Dec 07, 2024 15:03 IST
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर 12 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Places of Worship Act: वहीं सुप्रीम कोर्ट में 12 दिसंबर को प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर पर सुनवाई होगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए याचिकाएं दायर की गई थीं. इस मामले की सुनवाई 3 जजों की बेंच. एससी की बेंच 12 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे याचिका की सुनवाई करेगी.
-
Dec 07, 2024 12:08 IST
जम्मू-कश्मीर में बर्फ से ढके पहाड़
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसका असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. इस बीच शनिवार सुबह बारामूला जिला के तंगमर्ग में पहाड़ों पर बर्फ जमी हुई देखी गई. यही नहीं बारामूला में झरने और पानी के स्रोत भी जम गए हैं. जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. बता दें कि कश्मीर घाटी के सभी इलाकों में अब तापमान शून्य के नीचे चला गया है.
#WATCH | Baramulla, J&K: Snow-covered mountains and a frozen waterfall in Tangmarg attract tourists as the valley experiences sub-zero temperatures. pic.twitter.com/WIwAow8RYB
— ANI (@ANI) December 7, 2024 -
Dec 07, 2024 12:04 IST
विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टरों से सजा दिल्ली बीजेपी का दफ्तर
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले दिल्ली बीजेपी ने भी तैयारियां करना शुरू कर दिया है. दिल्ली बीजेपी के दफ्तर को पोस्टर और बैनर से सजाया गया है. बीजेपी दफ्तर में लगाए गए बैनर पर लिखा है, 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे.'
#WATCH | Delhi: Posters of 'Ab nahi sahenge, badal ke rahenge' put up outside the Delhi BJP office. pic.twitter.com/aLUlVIe8kb
— ANI (@ANI) December 7, 2024 -
Dec 07, 2024 11:59 IST
महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू
Maharashtra Assembly Special Session: आज से महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने विधायक पद की शपथ ली.
Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar take the oath of MLA at the special session of the Maharashtra Legislative Assembly.
— ANI (@ANI) December 7, 2024
(Source: Maharashtra Assembly) pic.twitter.com/H3YbMuiLnF -
Dec 07, 2024 11:56 IST
बिहार के दरभंगा में बढ़ाई गई सुरक्षा, राम विवाह झांकी के दौरान दो समूहों में हुई झड़प
Bihar News: बिहार के दरभंगा में दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, दरभंगा जिला के तरौनी गांव में राम विवाह झांकी निकालने के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते हालात खराब होने लगे. हालांकि पुलिस ने हालातों पर काबू पा लिया लेकिन पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस मामले को लेकर दरभंगा के एसडीएम विकास कुमार ने कहा कि, सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषियों की पहचान की जाएगी और कड़ी सजा दी जाएगी. घटना क्यों हुई इसका कारण जांच के बाद पता चलेगा. फिलहाल स्थिति सामान्य है.
#WATCH | Bihar: Security heightened in Darbhanga after a clash broke out between two groups during Ram Vivah tableau taken out in Tarauni village.
— ANI (@ANI) December 7, 2024
There was some argument between two communities over something and then the matter got worse. The situation was controlled in time.… pic.twitter.com/nxnNVdZv2A