Breaking News: इथियोपिया में ट्रक नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

Breaking News: उत्तर भारत इनदिनों कड़ाके की ठंड से कांप रहा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. इस बीच दिल्ली समेत कई राज्यों में हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News today 30 December

Breaking News

Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंजन और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. वहीं पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों पर सैलानियों का पहुंचना भी जारी है. 

Advertisment

कल की मुख्य समाचार

1. कल यानी रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अस्थियों को दिल्ली में यमुना में विसर्जित किया गया. वहीं पूर्व पीएम के निधन के बाद बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर से आमने सामने हैं और एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel price: नए साल से रिकॅार्ड 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! सरकार ने निकाला खास तोड़, फाइल हुई तैयार

2. उधर दक्षिण कोरिया में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया.  इस विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग जिंदा बच गए. ये विमान थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से उड़ान भर दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. तभी विमान में धमाका हो गया और उसमें आग लग गई.

आज की खास खबरें

1. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (ISRO) के लिए आज का दिन बेहद खास है. क्योंकि इसरो आज यानी सोमवार रात 9.58 बजे अपने एक अहम मिशन की लॉन्चिंग करने जा रहा है. SpaDeX नाम के मिशन को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Jimmy Carter passed away: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की आयु में निधन, प्रेसिडेंट बाइडेन ने जताया दुख

इस मिशन का उद्देश्य लोअर अर्थ ऑर्बिट में छोटे स्पेस क्राफ्ट्स के बीच डॉकिंग और अनडॉकिंग टेक्नीक को विकसित करना है. इस मिशन की सफल लॉन्चिंग के बाद भारत दुनिया का चौथा ऐसा देश बन जाएगा जिसके पास अंतरिक्ष डॉकिंग तकनीक होगी.

2. उधर पंजाब में आंदोलन कर रहे किसानों ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया है. इस दौरान राज्य में शाम चार बजे तक सभी कारोबार और यातायात बंद रहेगा. 

ये भी पढ़ें: SpaDeX Mission: अंतरिक्ष में आज फिर इतिहास रचेगा ISRO, रात 9.58 बजे लॉन्च किया जाएगा स्पैडेक्स, ये हैं मिशन की विशेषताएं

3. वहीं केरल के सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर को इस साल के मकरविलक्कू उत्सव के लिए आज फिर से खोला जाएगा. मंदिर के कपाट खोने के लिए शाम 4 बजे मेल शांति एस अरुण कुमार नंबूदरी द्वारा मुख्य पुजारी तंत्री कंडारारू राजीवरू की उपस्थिति रहेंगे.

  • Dec 30, 2024 20:20 IST

    इथियोपिया में ट्रक नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    इथियोपिया में एक ट्रक के नदी में​ गिरने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पताल के निदेशक ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. निदेशक के अनुसार, यह दुर्घटना रविवार को समय हुई, जब एक पुराना ट्रक एक पुल से नीचे गिर पड़ा. इस दौरान ट्रक में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने को जा रहे थे। 



  • Dec 30, 2024 18:39 IST

    पंजाब में किसानों ने बंद को बताया सफल

    पंजाब में किसान शाम 4 बजते ही स्टेट और नेशनल हाइवे के साथ रेलवे ट्रैक को किया खाली. किसानों ने पंजाब बंद को बताया काफी सफल. किसानों ने कई मांगों को  लेकर आज पंजाब बंद बुलाया. 



  • Dec 30, 2024 15:14 IST

    नए साल पर शराब नहीं परोस सकेंगे आगरा के होटल

    UP News: नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन इस बीच आगरा से खबर आई है कि शहर में नए साल के जश्न के दौरान होटलों में शराब नहीं परोसी जाएगी. पुलिस ने शहर के होटलों, रेस्टोरेंट और व्यवसायियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि बिना परमिशन के शराब परोसने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

    इसके साथ ही किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को देनी होगी. वहीं रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर भी पाबंदी रहेगी. इस दौरान पुलिस विशेष अभियान चलाकर चेकिंग करेगी. इसके साथ ही नववर्ष के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी पहले पुलिस से परमिशन लेनी होगी. 



  • Dec 30, 2024 15:10 IST

    तमिलनाडु के भगवान मुरुगन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

    Tamil Nadu News: वहीं तमिलनाडु के भगवान मुरुगन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है. इस धमकी के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा कॉल पुलिस के पास आया. जिसमें भगवान मुरुगन के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. कॉल करने वाले ने पुलिस से कहा कि हम मंदिर को जल्द उड़ा देंगे. ये कॉल सोमवार दोपहर 12.30 बजे चेन्नई शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष में आया. उसके बाद मंदिर परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन वहां से कोई संदिग्ध पदार्थ बरामद नहीं किया गया.



  • Dec 30, 2024 15:06 IST

    दिल्ली में 6 जनवरी को जारी होगी मतदाताओं की फाइनल सूची, फरवरी में हो सकता है विधानसभा चुनाव

    Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगरे साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में दिल्ली चुनाव आयोग ने नई मतदाता सूची तैयारी की है. जिसे 6 जनवरी को जारी किया जाएगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन के लिए 28 नवंबर तक 4.8 लाख फॉर्म मिले. अब चुनाव आयोग 6 जनवरी को मतदाताओं की फाइनल सूची जारी करेगी.



Latest breaking news Breaking News Today today breaking news Breaking news isro PM modi Punjab bandh
      
Advertisment