/newsnation/media/media_files/2025/01/03/0Os5LqZ4O6tULU7XJSqR.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंजन और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के चलते मैदानी इलाकों में लोग कांप रहे हैं. इस बीच शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों के ज्यादातर राज्यों के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला.
जिसके चलते सड़क, रेल और हवाई परिवहन पर भी भारी असर देखने को मिला. वाहन चालकों को दिन में भी लाइट और इंडीकेटर जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी. जबकि दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं पहाड़ों पर भी जमकर बर्फबारी हो रही है. हिमपात के चलते कई सड़कें और हाइवे बंद हो गए हैं. साथ ही स्कूलों में भी छुट्टी की घोषणा की गई है.
कल की प्रमुख खबरें
1. कल यानी गुरुवार की खास खबरों में नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 की घोषणा की रही. जिसमें मनु भाकर और डी गुकेश समेत चार खिलाडियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई.
2. वहीं दूसरी ओर बिहार की राजनीति में एक बार फिर से इंडिया गठबंधन को लेकर दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के गठबंधन वाले ऑफर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: Pakistan की हालत हो रही है पतली, RAW के डर से कांप रहा पड़ोसी देश, जानें क्या है पूरा माजरा
आज इन खबरों पर रहेगी दिनभर नजर
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंकने वाले हैं. इसके लिए पीएम मोदी आज रामलीला मैदान में कई विकास परियोजनाों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम दोपहर करीब पौने एक बजे होगा.
2. इसके अलावा पीएम मोदी आज दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट्स का अवलोकन करेंगे.
ये भी पढ़ें: US Plane Crash: अब अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, उड़ान के दौरान बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, कई लोगों की मौत
3. उधर कांग्रेस आज से देशभर में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान की शुरुआत करने जा रही है. ये कार्यक्रम 26 जनवरी तक चलेगा.
-
Jan 03, 2025 15:18 IST
कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में सजा का एलान, सभी 28 दोषियों को उम्रकैद
UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई चंदन गुप्ता की हत्या के मामले शुक्रवार को सजा सुनाई गई. एनआईए कोर्ट ने सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई. इससे पहले गुरुवार को कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी करार दिया था. बता दें कि चंदन गुप्ता की 26 जनवरी 2018 को उस वक्त हत्या कर दी गई थी. जब कासगंज में तिरंगा रैली निकाली जा रही थी.
-
Jan 03, 2025 12:40 IST
अजय कुमार भल्ला ने ली मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ
Manipur News: वहीं पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर के मनोनीत राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को अपना पदभार संभाल लिया. उन्होंने राजधानी इंफाल में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. बता दें कि अजय कुमार भल्ला राज्य के 19वें राज्यपाल बने हैं.
#WATCH | Imphal | Governor-designate Ajay Kumar Bhalla takes oath as the 19th governor of Manipur pic.twitter.com/dCAr7GLgvY
— ANI (@ANI) January 3, 2025 -
Jan 03, 2025 12:34 IST
तमिलनाडु के ऊटी में भी पड़ रही कड़ाके की ठंड, गाड़ियों के ऊपर जम गई बर्फ
Tamil Nadu News: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बीच तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के पहाड़ी शहर ऊटी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में बर्फ जम गई. इस दौरान गाड़ियों और पेड़ों की पत्तियों पर बर्फ की मोटी चादर देखने को मिली.
#WATCH | Tamil Nadu: The hill town of Ooty in the Nilgiris District witnesses extreme cold conditions as a layer of frost forms on surfaces. pic.twitter.com/9iMU6GpLVe
— ANI (@ANI) January 3, 2025 -
Jan 03, 2025 11:05 IST
हरिद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा, न्यू ईयर मनाकर लौट रहे चार दोस्तों की मौत
Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए एक सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई. चारों दोस्त हरियाणा के रेवाड़ी जिले के लिसाना गांव के रहने वाले थे. सभी नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड गए थे. लेकिन गुरुवार को वापस लौटते वक्त चारों हादसे का शिकार हो गए. मरने वालों में युवक अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे. इनमें 2 युवक आपस में चचेरे भाई थे. साथ ही चारों शादीशुदा भी थे. जानकारी के मुताबिक, 5 दोस्त न्यू ईयर मनाने के लिए कार से हरिद्वार आए थे. बुधवार देर रात उनकी कार रुड़की के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई.