Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंजन और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. पहाड़ों से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज (10 जनवरी) घना कोहरा छाया हुआ है.
जिसके चलते सड़क परिवहन से लेकर विमान यातायात तक बाधित हो रहा है. वहीं कड़ाके की ठंड के चलते लोग कांपते दिख रहे हैं. सड़कों पर वाहन रेंगते दिख रहे हैं तो वहीं ट्रेनों के चक्के भी जाम हो गए हैं. घने को हरे के चलते कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. जबकि कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं दिल्ली में आज विमान सेवा भी प्रभावित हो रही है. क्योंकि राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में रात से ही शून्य दृश्यता हो गई है.
ये भी पढ़ें: 10 January 2025 Ka Rashifal: मीन समेत इन 4 राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा बेहद खास, जानें अन्य का हाल!
कल की मुख्य खबरें
1. देश में एचएमपीवी वायरस के मामले गुरुवार को बढ़कर 11 हो गए. गुरुवार को गुजरात में 80 साल का एक बुजुर्ग इस वायरस से संक्रमित पाया गया. जबकि यूपी की राजधानी लखनऊ में 60 वर्षीय महिला HMPV वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई.
2. उधर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार को लखनऊ जैसे सामूहिक नरसंहार का मामला सामने आया. जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सभी के शव घर के एक कमरे में पड़े मिले.
3. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे. इस बीच हथियार बंध बदमाशों ने 3 युवकों का अपरहरण कर लिया.
ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों के बीच तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर बताया क्या है सच
4. वहीं आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को हुई भगदड़ के मामले में 5 अधिकारियों पर गाज गिरी है. वहीं सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये देने का एलान किया है.
5. उधर अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगल में धधक रही आग में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इस आग में कई लाख करोड़ के नुकसान की संभावना है. लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग अब तक 1900 इमारतें को जलाकर खाक कर चुकी है.
6. गुरुवार को इंडिया गठबंधन से जुड़ी खबरें भी चर्चा में रहीं. दरअसल, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर विपक्ष एकजुट नहीं है, तो अलायंस खत्म कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: SpaDex Mission: इसरो अंतरिक्ष में फिर रचेगा इतिहास, आज शुरू हो सकती है स्पैडेक्स डॉकिंग की प्रक्रिया
आज इन खबरों पर रहेगी खास नजर
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रहे 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगी.
2. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी चुनाव समित की बैठक होगी. जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजेपी बाकी बची सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी.
3. उधर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
4. वहीं जयपुर में हुए गैस टैंकर हादसे में के मामले की आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में कोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.
-
Jan 10, 2025 21:47 ISTलखनऊ: सभी स्कूल 14 जनवरी तक रहेंगे बंद, DM ने आदेश जारी किया
लखनऊ में ठंड के कारण प्रशासन ने कक्षा 8 तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. यह 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. आदेश के अनुसार, स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने वाली हैं.
-
Jan 10, 2025 20:17 ISTदिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा की CEC बैठक हुई शुरू
भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सीईसी बैठक शुरू हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे.
-
Jan 10, 2025 16:02 ISTदिल्ली: यूपी भवन के सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, जांच शुरू
दिल्ली के यूपी भवन में एक सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली. आत्महत्या के पीछे के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
-
Jan 10, 2025 15:01 ISTप्रयागराज में शुरू किया गया 'कुंभवाणी' FM रेडियो चैनल, सीएम योगी ने किया शुभारंभ
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में आकाशवाणी के FM रेडियो चैनल ‘कुंभवाणी’ का शुभारंभ किया. बता दें कि महाकुंभ की 14 जनवरी को शुरुआत होगी और इसका आखिरी स्नान 25 फरवरी को होगा.
-
Jan 10, 2025 13:15 ISTMahakumbh 2025 Live Updates: योगी आदित्यनाथ ने किया कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया। कमला बहुगुणा का उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी प्रतिमा का अनावरण उनके प्रति एक श्रद्धांजलि है और आने वाली पीढ़ियों को उनके कार्यों से प्रेरित करेगा।
-
Jan 10, 2025 12:34 ISTMahakumbh 2025 Live: महाकुंभ के लिए 'कुम्भवाणी' रेडियो चैनल का हुआ शुभारंभ
Mahakumbh 2025 Live: आकाशवाणी ने महाकुंभ के लिए एक विशेष रेडियो चैनल 'कुम्भवाणी' (FM 103.5 MHz) का भी शुभारंभ किया. 'कुंभवाणी' रेडियो चैनल महाकुंभ से जुड़ी सभी ताज़ा खबरें, धार्मिक प्रवचन, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सीधे श्रोताओं तक पहुंचाएगा. इस चैनल के माध्यम से श्रद्धालु महाकुंभ के पवित्र माहौल में घर बैठे ही शामिल हो सकेंगे.
-
Jan 10, 2025 10:48 ISTदिल्ली-लखनऊ हाइवे पर दिखा कोहरे का कहर, एक-दूसरे भिड़े कई वाहन
UP News: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में आज घना कोहरा छाया हुआ है. जो अब हादसों का सबब बनने लगा है. इस बीच यूपी के हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर एक के साथ एक कई वाहन आपस में भिड़ गए. हादसा बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के पास हुआ. जहां एक कार ने दूसरी कार को पीछे से टक्कर मार दी. उसके बाद हाइवे पर खड़ी कारों से कई और कारें भिड़ गईं. इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं इसके बारे में कोई सूचना नहीं है.
#WATCH | Hapur, UP: Several vehicles collide due to dense fog on the Delhi-Lucknow Highway near the Bahadurgarh station area.
— ANI (@ANI) January 10, 2025
Source: Hapur Police pic.twitter.com/kNWKvTCTZD -
Jan 10, 2025 09:28 ISTदिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी चुनाव समित की आज बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक के दौरान दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. बता दें कि बीजेपी ने अभी तक सिर्फ 29 सीटों के लिए ही अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. पार्टी आज उम्मीदवारों के नाम की दूसरी सूची जारी कर सकती है.