/newsnation/media/media_files/2024/12/10/v1wLaKxthiPriT32vHpV.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंज और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में तापमान गिर गया है और लोग ठंड से कांपने लगे हैं.
वहीं सोमवार शाम महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बेस्ट बस का तांडव देखने को मिला. जहां कुर्ला इलाके में बेस्ट बस ने 30 लोगों को कुचल दिया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उधर दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें मनीष सिसोदिया, अवध ओझा समेत कुल 20 नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश ने अपने ही दोस्त की पीठ में घोंपा छुरा, दिया ऐसा धोखा, देखकर लोग हो गए सन्न
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविस सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें कुल 2845 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है. सफल हुए उम्मीदवारों को इंटव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिसकी तारीखों का जल्द ऐलान किया जाएगा. रिजर्व बैंक के अगले गवर्नर संजय मल्होत्रा होंगे. वे कल यानी बुधवार (11 दिसंबर) को आरबीआई गवर्नर का पदभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. वहीं आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर है.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
आज की मुख्य ख़बरें
1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर हैं. आज वह रूसी रक्षा मंत्री एंड्री बेलौसोव के साथ बैठक करेंगे.
2. उधर वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने का ASI सर्वे कराने वाली याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
3. पूर्व विदेश मंत्री, महाराष्ट्र के राज्यपाल और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का निधन हो गया है. उन्होंने 92 साल की उम्र में बेंगलुरु स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उनके निधन पर दुख जताया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में गिरा पारा, ठंड से कांपने लगे लोग
-
Dec 10, 2024 19:54 IST
हिजबुल्लाह आतंकी को NIA स्पेशल कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास
हिजबुल्लाह के आतंकी कमरू जमा को 2018 में कानपुर से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से एक-47 राइफल और सेंसिटिव दस्तावेज मिले थे। इसका उपयोग आतंकी हमलों के लिए किया जाना था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पूरे केस की अदालत में पैरवी कर रही थी. एनआईए स्पेशल कोर्ट ने कमरू जमा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
-
Dec 10, 2024 18:10 IST
दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई के आदेश
दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. एक पत्र में उपराज्यपाल का कहना है कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर स्पेशल ड्राइव के तहत दो माह के अंदर कार्रवाई हो. इस कदम को दिल्ली में बढ़ते अवैध प्रवासियों की समस्या का हल करने के लिए उठाया गया है.
-
Dec 10, 2024 15:32 IST
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का वादा, ऑटो वालों को मिलेगा इंश्योरेंस
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहला बड़ा वादा किया है. उन्होंने यह गारंटी ऑटो वालों को दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑटो वालों को इंश्योरेंट मिलेगा. उन्हें 10 लाख तक का इंश्योरेंस दिया जाएगा.
-
Dec 10, 2024 15:05 IST
इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को
Gyanvapi Case Hearing: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले की मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तारीख तय की है. क्योंकि ज्ञानवापी का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई की तारीख को बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दिया.
The next hearing in the Gyanvapi case has been scheduled for December 18 by Allahabad High Court.
— ANI (@ANI) December 10, 2024
Since the matter is pending in the Supreme Court, the date for hearing in the Allahabad High Court has been fixed for December 18. -
Dec 10, 2024 14:58 IST
गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित क्लबों के बाहर फेंके गए कॉटन बम, आरोपी गिरफ्तार
Haryana News: गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित क्लबों के बाहर कॉटन बम फेंकने की खबर है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, ये मंगलवार सुबह सेक्टर-29 स्थित क्लबों के बाहर दो कॉटन बम फेंके गए. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है, जिसे बम फेंकते समय गिरफ्तार कर लिया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के वक्त आरोपी नशे की हालत में था और वह पहले ही 2 कॉटन बम फेंक चुका था और 2 बमों को फेंकने जा रहा था. इससे पहले कि वह बम फेंक पाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने गुरुग्राम पुलिस की बम निरोधक टीम को मौके पर बुलाया. टीम ने आरोपियों के कब्जे से बरामद 02 जिंदा कॉटन बम को निष्क्रिय कर दिया.
#WATCH | Haryana | Gurugram Police say two cotton bombs were thrown outside the clubs located in Sector-29, Gurugram, in the early morning hours today. The accused person identified as Sachin was arrested while he was throwing the bomb, say Police.
— ANI (@ANI) December 10, 2024
In the preliminary… pic.twitter.com/qPGwoTXgz8 -
Dec 10, 2024 12:54 IST
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिया टिकट
Delhi Assembly Election: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही हैं. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है, ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को अपनी पार्टी से टिकट दिया है. उन्होंने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
-
Dec 10, 2024 11:13 IST
राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Rajasthan News: राजस्थान के दौसा में 5 साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है. दौसा के जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार के मुताबिक, बच्चा करीब 150 फीट गहराई में फंसा हुआ है. उसे लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है. मेडिकल टीम, SDRF, NDRF और सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंच गई है. बच्चे को निकालने के लिए JCB से खुदाई की जा रही है.
#WATCH | Dausa, Rajasthan: DM Devendra Kumar says, "Rescue operation has been carried out for the whole night. NDRF-SDRF teams are working here... the administration is trying their best (to rescue the child)..." https://t.co/34eFs8Wmoi pic.twitter.com/04yQbDtgsR
— ANI (@ANI) December 10, 2024 -
Dec 10, 2024 08:31 IST
अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने की महाकाल मंदिर में पूजा
MP News: उधर विवादों में घिरे अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Madhya Pradesh: Actor-singer Diljit Dosanjh offers prayers at Mahakaleshwar Temple in Ujjain. pic.twitter.com/hrp8t4chEl
— ANI (@ANI) December 10, 2024 -
Dec 10, 2024 08:28 IST
पश्चिम बंगाल में दिख रहा ठंड का असर, बीरभूम जिले में छाया कोहरा
West Bengal News: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. यही नहीं पश्चिम बंगाल में भी तापमान में गिरावट हुई है. यहां भी लोगों को गर्म कपड़ों में देखा जा रहा है. मंगलवार सुबह बीरभूम जिले में घना कोहरा छाया दिखाई दिया. इस दौरान वाहन धीरे-धीरे चलते दिखे.
#WATCH | Birbhum, West Bengal: Dense fog engulfs the city.
— ANI (@ANI) December 10, 2024
(Visuals from Saintha & Jain Basti area) pic.twitter.com/AHmj7P7SBA -
Dec 10, 2024 08:26 IST
अभिनेता धर्मेंद्र के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट ने जारी किया समन, गरम धरम ढाबा से जुड़ा है मामला
Delhi News: फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के खिलाफ दिल्ली की एक कोर्ट ने समन जारी किया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने गरम धरम ढाबा से जुड़े धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य लोगों को समन जारी किया. ये समन दिल्ली के एक व्यवसायी द्वारा दायर शिकायत पर जारी किया गया है, जिसने गरम धरम ढाबा की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था.
Delhi Court issued summons to Bollywood actor Dharmendra and two others in a cheating case related to Garam Dharam Dhaba.
— ANI (@ANI) December 10, 2024
Summon is issued on a complaint filed by a Delhi businessman who alleged cheating by luring him to invest in the franchise of Garam Dharam Dhaba.