Bigg Boss 18: अविनाश ने अपने ही दोस्त को दिया धोखा, देखकर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने अपने ही दोस्त की पीठ में छूरा घोप दिया है. उन्होंने अपने दोस्त को नॉमिनेट कर दिया है. जिसका बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने अपने ही दोस्त की पीठ में छूरा घोप दिया है. उन्होंने अपने दोस्त को नॉमिनेट कर दिया है. जिसका बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bigg boss (1)

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18'  में आए दिन धमाल देखने को मिल रहा है. किसी की दोस्ती तो किसी की दुश्मनी देखने को मिल रही है. लेकिन अब शो में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. अब तक बिग बॉस के घर में जो दोस्त थे, उनका रिश्ता टूटने वाला है. शो का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें अविनाश मिश्रा ने अपने ही दोस्त की पीठ में छूरा घोप दिया है. उन्होंने अपने दोस्त को नॉमिनेट कर दिया है. जिसका बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Advertisment

अविनाश ने अपने ही दोस्त को दिया धोखा

शो में हाल ही में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें , जिसमें कंटेस्टेंट को वजह बताते हुए दूसरे को नॉमिनेट करना था. इस दौरान अविनाश मिश्रा ने जो किया उसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. उन्होंने अपने जिगरी दोस्त  विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को ही नॉमिनेट कर दिया. ये सुनकर हर कोई हैरान रह गया. अविनाश ने कहा- 'शो पर करण, विवियन मम्मी वाला एंगल चल रहा है. तीनों में कोई भी इसे एंड नहीं कर रहे हैं. अगर कोई करना भी चाह रहा है तो वो दोनों एंड नहीं करने दे रहे हैं.'


लोगों ने अविनाश को सुनाई खरी-खोटी

बिग बॉस 18 में हर किसी को अविनाश-विवयन की दोस्ती पसंद थी, लेकिन सोशल मीडिया पर जो प्रोमो शेयर किया गया है उसमें अविनाश के धोखा देने के बाद विवयन के फैंस अविनाश को खरी -खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए', दूसरे ने कहा- 'विवियन ने इसे हमेशा सपोर्ट किया', तीसरे ने कहा- ' अविनाश, विवियन और ईशा को यूज कर रहा है.' वहीं, ज्यादातर यूजर्स ने विवियन को सपोर्ट किया और कहा कि उन्हें विवयन के लिए बुरा लग रहा है. 

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस का किया पर्दाफाश, मेकर्स पर उठाए ये सवाल

Entertainment News Entertainment News in Hindi Salman Khan bigg-boss Bigg Boss 18 Vivian Dsena Bigg Boss 18 Contestant avinash mishra esha singh मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment