Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस का किया पर्दाफाश, मेकर्स पर उठाए ये सवाल

सलमान खाने के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहे है. वहीं हाल ही में अविनाश मिश्रा ने भी मेकर्स पर सवाल उठाया है. जो कहीं ना कहीं हर खिलाड़ी के मन में होते है.

सलमान खाने के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहे है. वहीं हाल ही में अविनाश मिश्रा ने भी मेकर्स पर सवाल उठाया है. जो कहीं ना कहीं हर खिलाड़ी के मन में होते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अविनाश मिश्रा

अविनाश मिश्रा

बिग बॉस 18 के घर में ओवरलोड एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. शो में रोजाना अलग-अलग ड्रामा देखने को मिल रहा है.  अविनाश मिश्रा ने तो सीधे बिग बॉस पर निशाना साध दिया और कहा कि वो हमारे साथ गेम खेल रहे हैं. दरअसल, ये मामला नो इविक्शन को लेकर था. जिसमें उन्होंने मेकर्स पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. वहीं हाल ही में सलमान खान की जगह शो को फराह खान ने होस्ट किया है. 

Advertisment

अविनाश ने उठाए सवाल

हाल ही में फराह खान ने यह भी कहा कि इस सीजन के सभी खिलाड़ी बस करणवीर मेहरा के इर्द-गिर्द ही घूम रहे हैं और पिछली बार जब एक खिलाड़ी के साथ ऐसा हुआ तो वह विनर बनकर ही बाहर निकला था. जिसपर अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस के साथ-साथ मेकर्स पर भी सवाल उठाए. 

कशिश के एविक्शन पर उठे सवाल 

हाल ही में घर में एविक्शन की बारी आई तो कशिश कपूर को सबसे कम वोट मिले और उन्हें घर से जाने के लिए फराह खान ने कहा, लेकिन फिर अचानक से फराह ने कहा कि तुम अभी रुको और इन घरवालों को पानी पिला-पिलाकर मारो क्योंकि तुम इविक्ट नहीं हो रही हो. जिसके बाद अविनाश ने बिग बॉस पर सवाल उठाए. 

साफ बोल दो की चाहते क्या हो

अविनाश मिश्रा को गुस्सा आया और उन्होंने बाहर आने के बाद कहा कि- भाई अभी ओपनली बोल रहा हूं, बिग बॉस आप भी क्लियर बोल दो जब भी उन लोगों का लॉट नॉमिनेट होता है तो आपका नो इविक्शन हो जाता है. लगातार आपका तीन बार से नो इविक्शन वाला खेल चल रहा है. आप साफ बोल दो की चाहते क्या हो. 

यूजर ने किए कमेंट 

बिग बॉस ने एक पोस्ट की थी. जिसके बाद बिग बॉस तक की पोस्ट के मुताबिक, "अविनाश मिश्रा ने पूछा कि ऐसा क्यों होता है कि जब भी करणवीर मेहरा का ग्रुप नॉमिनेट होता है तब कोई एविक्शन नहीं किया जाता, और जब भी उनका ग्रुप नॉमिनेट होता है तब हमेशा कोई ना कोई एविक्ट हो जाता है." इस पोस्ट पर दर्शकों का रिएक्शन भी देखने लायक है. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया- यह सब सलमान खान और मेकर्स की वजह से हो रहा है, क्योंकि अगर आपने नोटिस किया हो तो उनका मिजाज अब ऐसा रहने लगा है कि वो तो कभी गलती कर ही नहीं सकते हैं.

ये भी पढ़ें- किसकी बेटी हैं सोनाक्षी? शत्रुघ्न सिन्हा का शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस के साथ था अफेयर

 

Entertainment News Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Bigg Boss 18 House avinash mishra karan veer mehra मनोरंजन न्यूज़ Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar no eviction
      
Advertisment