किसकी बेटी हैं सोनाक्षी? शत्रुघ्न सिन्हा का शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस के साथ था अफेयर

बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा रोजाना किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती है. वहीं सोनाक्षी के साथ ही उनका पूरा परिवार भी सुर्खियों में है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
f

बॉलीवुड के फेमस एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेबाक बोली के लिए जाने जाते है. वह हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते है. आज भले ही एक्टर फिल्मों में नजर नहीं आते है, लेकिन उन्होंने अपने अंदाज से लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बना रखी है. एक ओर जहां एक्टर की फिल्म के चर्चे थे, वहीं दूसरी ओर उनके लव अफेयर के भी चर्चे उतने ही थे. एक्टर का नाम शादी के बाद एक एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था. जिसके बाद लोगों ने सोनाक्षी को शत्रुघ्न और उनकी एक्स की बेटी बताया जाता था. 

Advertisment

इस एक्ट्रेस से था रिलेशन 

शत्रुघ्न सिन्हा का जिस एक्ट्रेस के साथ अफेयर रहा है, उनका नाम रीना रॉय था, जिनसे बाद में ब्रेकअप हो गया था. दरअसल, वो दौर 70 और 80 का था. जब दोनों के अफेयर के चर्चे खूब चलते थे. रीना रॉय के साथ शत्रुघ्न सिन्हा का सीरियस रिलेशन था और ये शत्रुघ्न की शादी के बाद तक चला.

7-8 साल तक चला रिलेशन

दोनों का रिलेशन 7-8 सालों तक चला था, लेकिन बाद में अपने आप ही सबकुछ खत्म हो गया. जिसके बाद रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी कर ली थी. रिपोर्ट के मुताबिक पूनम सिन्हा को शत्रुघ्न-रीना के अफेयर की पूरी सच्चाई पता थी. उसी रिपोर्ट में बताया गया कि पूनम सिन्हा ने शत्रुघ्न-रीना को पूरी छूट दी थी और वो जानती थीं कि दोनों रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं. पूनम ने बताया कि उन्हें यकीन था कि शत्रुघ्न कभी रीना के लिए उन्हें नहीं छोड़ेंगे और ऐसा ही हुआ.

पहली मुलाकात के 14 साल बाद हुई शादी 

शत्रुघ्न सिन्हा की पहली मुलाकात के 14 साल बाद पूनम से शादी हुई थी. जिनसे उन्हें पहले जुड़वा बेटे लव-कुश हुए और बाद में सोनाक्षी हुईं. एक बार कपिल शर्मा के शो में शत्रुघ्न ने बताया था कि लोगों को लगता है कि शादी के बाद रीना के लिए उनकी फीलिंग खत्म हो जाएंगी, लेकिन वो बढ़ गई. काफी समय बाद वो उनसे अलग हो पाए और रीना ने अपनी नई जिंदगी शुरू की. पूनम भी कहती हैं कि जवानी के समय शत्रुघ्न काफी चंचल रहे हैं लेकिन उन्होंने उन्हें बहुत कंट्रोल किया.

सोनाक्षी को बताया एक्स की बेटी

वहीं सोनाक्षी को कई बार रीना रॉय की बेटी कहा जाता था. ऐसा भी मानना है कि सोनाक्षी की शक्ल भी रीना से मिलती है. शत्रुघ्न सिन्हा का एक्टिंग करियर फिल्म प्रेम पुजारी (1970) से शुरू हुआ, जिसमें उनका छोटा सा रोल था. लगभग 6 सालों तक शत्रुघ्न सिन्हा ने अलग-अलग फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया लेकिन इन्हें पहचान फिल्म कालीचरण (1976) से मिली जिसमें उनकी हीरोइन रीना रॉय ही थीं.

ये भी पढ़ें- 'दोनों एक-दूसरे से एकदम अलग हैं...'अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर को-स्टार ने किया खुलासा

Shatrughan Sinha Sonakshi Sinha बॉलीवुड न्यूज Entertainment News Shatrughan Sinha And Poonam Sinha Life Story bollywood news hindi reena roy shatrughan sinha relationship Extra Marital Affair Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment