Aaj Ka Mausam: घना कोहरा, गिरता तापमान और स्कूलों में छुट्टियों का सिलसिला, जानिए कहां कितना सर्दी का सितम

Aaj Ka Mausam: कई राज्यों में दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अनेक राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Aaj Ka Mausam: कई राज्यों में दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अनेक राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Aaj Ka mausam

Aaj Ka mausam Photograph: (NN)

Aaj Ka Mausam: देश के उत्तरी और पूर्वोत्तर हिस्सों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शीतलहर, कोल्ड डे और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. कई राज्यों में दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अनेक राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है, जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.

Advertisment

राजधानी में क्या है हाल

दिल्ली में कड़ाके की ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक पहुंच सकता है. सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी काफी कम रहेगी. इसके साथ ही वायु गुणवत्ता भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है, जिससे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.

बिहार में कोल्ड डे

बिहार के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. खासकर उत्तर बिहार के जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे सड़क और रेल सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. यहां न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

जम्मू-कश्मीर ठंड चरम पर

जम्मू-कश्मीर में ठंड अपने चरम पर है. कश्मीर घाटी में गुलमर्ग का तापमान माइनस 8 डिग्री के करीब पहुंच सकता है, जबकि श्रीनगर में पारा माइनस 3 से 4 डिग्री के बीच रहेगा. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है, हालांकि कुल मिलाकर मौसम शुष्क बना रहेगा.

हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी या बारिश हो सकती है. वहीं सोलन, सिरमौर और कांगड़ा जैसे निचले इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पूर्वोत्तर में स्कूल बंद

पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में भीषण शीतलहर को देखते हुए सरकार ने 6 से 10 जनवरी 2026 तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 3–4 डिग्री कम, करीब 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

राजस्थान में भी कोहरे का कहर

राजस्थान में भी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते 20 जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं. अधिकांश जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है और हालात बिगड़ने पर छुट्टियां बढ़ सकती हैं.

झारखंड और यूपी में भी स्कूलों पर ठंड का असर

इसी तरह झारखंड में 6 से 8 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 14 जनवरी 2026 तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Weather Update: अगले 2 दिन भारी मौसम का कहर; उत्तर भारत में शीतलहर, पहाड़ों पर बर्फबारी, कई राज्यों में कोहरा और बारिश का अलर्ट

aaj ka mausam imd Weather News
Advertisment