/newsnation/media/media_files/2025/11/23/weather-update-today-on-23-november-2025-11-23-07-18-51.jpg)
Photograph: (Social Media)
Aaj Ka Mausam: आज (7 जनवरी) बुधवार की सुबह देश के कई हिस्सों में ठंड और कोहरे का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत से लेकर पूर्वी भारत तक सर्दी ने लोगों को परेशान कर रखा है. सुबह और शाम के समय गलन काफी ज्यादा महसूस की जा रही है. कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और विजिबिलिटी कम हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं. बल्कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में हालात और सख्त हो सकते हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कोल्ड डे जैसी स्थिति की संभावना जताई है. मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी कोल्ड डे का असर बना रह सकता है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है, जबकि उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान 0 से 5 डिग्री के बीच बना हुआ है.
कोहरे को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
कोहरे को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 7 से 9 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा, जबकि कुछ इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. बिहार, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी कोहरे की संभावना है. ऐसे में वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
⚠️IMD Issued Fog Warning⚠️
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2026
🌫️ Dense to Very Dense Fog Warning till the morning of 7th January.
🔹 Very Dense Fog likely (isolated places):
Haryana, Chandigarh, Punjab, Rajasthan & Uttar Pradesh
🔹 Dense Fog expected:
Arunachal Pradesh, Assam & Meghalaya, Bihar, Himachal… pic.twitter.com/n3h04sDTI4
दक्षिण भारत में बारिश के आसार
दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज अलग नजर आ रहा है. आईएमडी की मानें तो 8 और 9 जनवरी को तमिलनाडु के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 9 और 10 जनवरी को तटीय और आंतरिक तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 9 से 11 जनवरी के बीच तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इससे इन राज्यों में ठंड के साथ-साथ नमी भी बढ़ेगी.
पूर्वी भारत का हाल
पूर्वी भारत की बात करें तो कोलकाता में जनवरी का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है, जहां न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अगले दो दिनों में दक्षिणी पश्चिम बंगाल में ठंड और बढ़ सकती है. झारखंड में भी अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभव है. बिहार में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है.
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2026
मुख्यबिंदु:
दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में अगले 5-7 दिनों के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत… pic.twitter.com/Xvs61igbRh
अन्य क्षेत्र का मौसम
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है. जयपुर समेत कई जिलों में तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है. कुल मिलाकर देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सख्त बना हुआ है और आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us