/newsnation/media/media_files/2026/01/06/kal-ka-mausam-7-jan-2026-imd-alert-weather-update-2026-01-06-23-43-50.jpg)
Kal Ka Mausam (AI)
Weather Update: देश भर के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. तापमान में गिरावट होने की वजह से शीतलहर और घना कोहरा छा रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. देश के मध्य, उत्तर पश्चिमी, उत्तर पूर्वी और पूर्वी इलाके में आने वाले पांच से सात दिनों तक सुबह के वक्त घना कोहरा छा सकता है.
आने वाले दिनों में देश के विभिन्न इलाकों का मौसम कैसा होगा, आइये जानते हैं…
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सात जनवरी को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, ओडिशा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और सिक्किम में शीतलहर पड़ने की बहुत ज्यादा संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सात जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, मध्यप्रदेश और पंजाब में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
घने कोहरे की चेतावनी
इसके अलावा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, ओडिशा, उत्तराखंड, बिहार, जम्मू क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में घने कोहरे छाने की संभावना है.
कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे से तो लोगों को राहत मिल सकती है लेकिन ठंड और गलन बरकरार रह सकती है. मंगलवार को दिन में धूप तो निकली लेकिन ठंडक से राहत नाम मात्र की नहीं मिली. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
इसके अलावा, ठंड का कहर उत्तर प्रदेश में भी जारी है. मौसम विभाग की मानें को यहां पर अगले 48 घंटे में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. वर्तमान में सुबह से शाम तक ही कड़ाके की ठंड दिखाई पड़ रही है. हालांकि, कोहरे में कमी आने और दिन में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है. हालांकि ठंड से यहां राहत मिलते नहीं दिख रही है.
वीडियो में देखें मौसम का हाल
06 जनवरी 2026 के लिए मौसम की चेतावनी#WeatherUpdate#ColdWave#DenseFog#LowPressure#IndiaWeather#ColdDay#TemperatureDrop#WeatherWarnings#FogAlert#RainfallForecast#Uttarakhand#Punjab#Haryana#DelhiWeather@moesgoi@airnewsalerts@DDNational@ndmaindia@ICRER_MHApic.twitter.com/LcUGf3fqu2
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2026
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us