Aaj Ka Mausam: आज दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

Aaj Ka Mausam: नए सप्ताह की शुरुआत के साथ उत्तर भारत में ठंड और बढ़ गई है. शीत लहर, घना कोहरा और कुछ इलाकों में बारिश से जनजीवन प्रभावित है, जबकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है.

Aaj Ka Mausam: नए सप्ताह की शुरुआत के साथ उत्तर भारत में ठंड और बढ़ गई है. शीत लहर, घना कोहरा और कुछ इलाकों में बारिश से जनजीवन प्रभावित है, जबकि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
weather update today on 23 November

Aaj Ka Mausam: नए सप्ताह की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है. सोमवार (19 जनवरी) की सुबह उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का असर और तेज नजर आ रहा है. हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शीत लहर और कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. हालात ऐसे हैं कि दिन में भी कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. कई इलाकों में सुबह के समय पाला पड़ने की आशंका है. तो आइए नजर डालते हैं आज (19 जनवरी) और आने वाले दिनों की वेदर रिपोर्ट पर.

Advertisment

यूपी-बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में तेज शीत लहर चल सकती है. दिन में धूप निकलने के बावजूद गलन भरी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं, बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है.

दिल्ली-NCR में मौसम का हाल

दिल्ली और एनसीआर में भी मौसम की दोहरी मार देखने को मिल रही है. एक ओर ठंड, दूसरी ओर घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता भी खराब बनी हुई है. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है.

अन्य राज्यों में मौसम का हाल

बता दें कि राजस्थान और हरियाणा में भी शीत लहर जारी है. बीकानेर, फतेहपुर, नागौर और अलवर जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान काफी नीचे चला गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण तापमान कई जगह शून्य से नीचे है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. उधर दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: दिल्ली-NCR में कोहरे का पहरा, यूपी-बिहार में ठिठुरन रहेगी बरकरार, इन सबके बीच बारिश का अलर्ट

national news Weather Update
Advertisment