/newsnation/media/media_files/2025/11/23/weather-update-today-on-23-november-2025-11-23-07-18-51.jpg)
Aaj Ka Mausam: नए सप्ताह की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है. सोमवार (19 जनवरी) की सुबह उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का असर और तेज नजर आ रहा है. हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शीत लहर और कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. हालात ऐसे हैं कि दिन में भी कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. कई इलाकों में सुबह के समय पाला पड़ने की आशंका है. तो आइए नजर डालते हैं आज (19 जनवरी) और आने वाले दिनों की वेदर रिपोर्ट पर.
यूपी-बिहार का मौसम
उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में तेज शीत लहर चल सकती है. दिन में धूप निकलने के बावजूद गलन भरी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं, बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है.
Satellite image indicating fog/low clouds and tabulated #Fog conditions along with visibility reported at different airports between 0630 Hrs and 0700 Hrs IST of today, 19th Jan 2026. pic.twitter.com/V6PeAwNkaL
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 19, 2026
दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
दिल्ली और एनसीआर में भी मौसम की दोहरी मार देखने को मिल रही है. एक ओर ठंड, दूसरी ओर घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता भी खराब बनी हुई है. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है.
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 18, 2026
मुख्य बिंदु
(i) अगले सप्ताह पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के आने की संभावना है, जिससे 23जनवरी को कुछ जगहों पर भारी वर्षा/बर्फबारी हो सकती है।
(ii) 22 से 24 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के आस-पास के मैदानी इलाकों में… pic.twitter.com/i7MpO10B7P
अन्य राज्यों में मौसम का हाल
बता दें कि राजस्थान और हरियाणा में भी शीत लहर जारी है. बीकानेर, फतेहपुर, नागौर और अलवर जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान काफी नीचे चला गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण तापमान कई जगह शून्य से नीचे है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. उधर दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: दिल्ली-NCR में कोहरे का पहरा, यूपी-बिहार में ठिठुरन रहेगी बरकरार, इन सबके बीच बारिश का अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us