/newsnation/media/media_files/2025/12/20/imd-weather-update-today-2025-12-20-18-29-26.jpg)
घना कोहरा और शीतलहर की प्रतिकात्मक फोटो
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत में ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों को 'फ्रीजर' बना दिया है. पिछले 24 घंटों में पंजाब का अमृतसर मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा रहा, जहां पारा गिरकर 1.7 डिग्री तक पहुंच गया. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक, लोग अलाव और गर्म कपड़ों के भरोसे हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अभी राहत मिलने वाली नहीं है. अगले कुछ दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) सक्रिय होने वाले हैं, जिसका असर कुछ इस तरह रहेगा.
पहाड़ी इलाकों में होगी जमकर बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में 19 से 21 जनवरी तक हल्की बर्फबारी होगी, लेकिन 22 से 24 जनवरी के बीच भारी हिमपात और बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में 21 जनवरी से मौसम बदलेगा और 23-24 जनवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. मैदानी इलाके (पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान) इन राज्यों में पहाड़ों पर हो रही हलचल की वजह से 22 से 24 जनवरी के बीच इन राज्यों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
दिल्ली-NCR और यूपी का हाल
राजधानी में कल कोहरा छाया रहेगा. दिन में बादल दिख सकते हैं. न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, यूपी में 22 तारीख से बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी. बिहार में अगले 2-3 दिनों तक 'घने से बहुत घना' कोहरा परेशान करेगा. हालांकि, फिलहाल बारिश की कोई चेतावनी नहीं है.
क्यों पड़ रही है इतनी ठंड?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हवा के ऊपरी दबाव और 'पछुआ जेट स्ट्रीम' (जो 135 नॉट की रफ्तार से चल रही है) की वजह से ठंड का असर इतना ज्यादा है. कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम है, इसलिए गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें- सिडनी में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन से तबाही, स्थानीय लोगों को किया गया अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us