आधार है पहचान, नागरिकता का सबूत नहीं, 182 दिन भारत में रहने वाले लोग भी बनवा सकते हैं ये कार्ड

अगर आपके पास आधार कार्ड है तो यह जरूरी नहीं है कि आप भारत के नागरिक हों. आधार कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र है, जो लोग 182 दिनों तक भारत में रहते हैं वे भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

अगर आपके पास आधार कार्ड है तो यह जरूरी नहीं है कि आप भारत के नागरिक हों. आधार कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र है, जो लोग 182 दिनों तक भारत में रहते हैं वे भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
aadhar card news

आधार कार्ड न्यूज Photograph: (SM)

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के प्रमुख भुवनेश कुमार ने सोमवार को साफ कहा कि आधार नागरिकता का सबूत नहीं है. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह बच्चा हो या विदेशी नागरिक, अगर उसने भारत में कम से कम 182 दिन बिताए हों तो वह आधार के लिए आवेदन कर सकता है. 

आधार कार्ड है फाउंडेशनल आईडी

Advertisment

कुमार ने एक इंटरव्यू में समझाया कि आधार को अन्य पहचान पत्रों से अलग क्यों माना जाता है. उनके मुताबिक, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे आईडी केवल डेमोग्राफिक डिटेल्स यानी नाम, उम्र, फोटो आदि के आधार पर बनते हैं. लेकिन इनसे यह गारंटी नहीं मिलती कि यह पहचान पूरी तरह यूनिक है. वहीं, आधार को ‘फाउंडेशनल आईडी’ कहा जाता है, क्योंकि इसमें 13 बायोमैट्रिक डिटेल्स 10 फिंगरप्रिंट, 2 आईरिस स्कैन और फेस शामिल होते हैं. इन डिटेल्स को सेंट्रल आइडेंटिटी डाटा रिपॉजिटरी (CIDR) से मिलान करके ही नया आधार नंबर जारी किया जाता है. इस तरह किसी भी तरह की डुप्लीकेसी या फर्जीवाड़े की संभावना खत्म हो जाती है.

आधार नंबर से पक्की नहीं होती है पहचान

उन्होंने कहा कि आधार नंबर तभी मायने रखता है जब उसकी ऑथेंटिकेशन या ऑफलाइन वेरिफिकेशन की जाए. सिर्फ नंबर बताने से पहचान पक्की नहीं होती. आधार कार्ड के पीछे मौजूद QR कोड को UIDAI के स्कैनर ऐप से पढ़कर असली या नकली होने की जांच की जा सकती है. इसमें फोटो, नाम, जन्मतिथि, पता और जेंडर जैसी जानकारी मौजूद रहती है और यह प्रक्रिया इंटरनेट के बिना भी काम करती है.

आधार नागरिकता सबूत नहीं 

भुवनेश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि आधार एक्ट के तहत यह नागरिकता का सबूत नहीं है. नेपाल, भूटान, ओसीआई कार्डधारक जैसे विदेशी भी 182 दिन भारत में रहने के बाद आधार बनवा सकते हैं. वहीं, एनआरआई को 182 दिन का नियम लागू नहीं होता क्योंकि उनके पास भारतीय पासपोर्ट पहले से होता है. 

कोर्ट ने क्या कहा? 

यह बयान ऐसे समय आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार सुबह बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अहम निर्देश दिया. अदालत ने कहा कि आधार कार्ड को मतदाता सूची के लिए पहचान के 12वें दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाए. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में मान्यता दी जाए. हालांकि अदालत ने यह भी कहा कि इसकी प्रामाणिकता की जांच का अधिकार चुनाव आयोग के पास रहेगा. 

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card Fraud : कहीं आपके आधार नंबर तो एक्टिव नहीं कई सारे सिम कार्ड? चुटकियों में करें पता

Aadhaar Card Photo Aadhaar Card new Rule Aadhaar Card new Rules Aadhaar card INDIA
Advertisment