/newsnation/media/media_files/2026/01/10/plane-crash-2026-01-10-14-56-22.jpg)
plane crash
ओडिशा के राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहा एक 9-सीटर चार्टर्ड विमान शनिवार को दोपहर के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान इंडिया वन एयर का बताया गया है. ये राउरकेला से उड़ान भरने के बाद 10-15 किलोमीटर की दूरी पर हादसे का शिकार हो गया. इसमें किसी के हताहत की अभी तक कोई सूचना नहीं है. विमान में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे. इन्हें चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान दुर्घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है.
अधिकारियों के अनुसार, भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा 9-सीटर विमान उड़ान के करीब 10 किलोमीटर के बाद ही क्रैश हेा गया. विमान में चार यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे. इनमें कैप्टन नवीन कड़ंगा और कैप्टन तरुण श्रीवास्तव भी शामिल थे. हादसे में सभी छह लोग घायल हो गए. सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
Odisha | A nine-seater small aircraft with passengers & crew onboard has crash-landed near the Jalda area in Rourkela
— ANI (@ANI) January 10, 2026
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, 10 जनवरी को ओडिशा में राउरकेला एयरस्ट्रिप के पास जगदा ब्लॉक इलाके में एक 9 सीटर प्राइवेट जेट हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक विमान में कुल 9 यात्री सवार थे. विमान ने भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरने की कोशिश की और वह हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि टेकऑफ के कुछ ही समय बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद वह एयरस्ट्रिप के पास ही नीचे गिर गया.
सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है. कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते है प्रशासन औऱ इमरजेंसी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं औऱ यात्रियों को तुरंत वहां से बाहर निकाल लिया गया. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कई फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 लोगों की मौत, कई घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us