सुरक्षा बलों ने इस साल पूरे जम्मू-कश्मीर में विभिन्न अभियानों में कम से कम 75 आतंकवादियों को मार गिराया है. इनमें अधिकतर विदेशी थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न आतंकवाद विरोधी अभियानों में सुरक्षाबलों ने बीते वर्ष 45 पाकिस्तानियों समेत 75 आतंकियों को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी समूहों में आतंवादियों की स्थानीय भर्ती लगभग शून्य है.
नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया
इस वर्ष 75 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. इनमें से 45 पाकिस्तानी मूल के हैं." उन्होंने कहा कि पड़ोसी पाकिस्तान भारत की ओर से आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में भेजने की पूरी कोशिश कर रहा है. सुरक्षा बलों ने उनके सभी नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है."
ये भी पढ़ें: Jaipur Accident: जयपुर में फिर से हादसा, गैस फिलिंग प्लांट में रिसाव, मौके पर पहुंची पुलिस सहित डिफेंस की टीम
75 आतंकवादियों को मार गिराया
उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से दिसंबर की अवधि के बीच सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के अलावा विभिन्न मुठभेड़ों और अभियानों में 75 आतंकवादियों को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अभी भी बड़ी संख्या में आतंकवादियों को आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सतर्क सुरक्षा बलों ने उन्हें सफलतापूर्वक खत्म कर दिया है.
कुल 75 में से 17 आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) से घुसपैठ की कोशिश करते समय मारे गए. उन्होंने कहा कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 14 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं.