/newsnation/media/media_files/2025/03/11/Dl2nUUx6MYCw5wRiSDdi.jpg)
X पर फिर हुआ साइबर अटैक Photograph: (Social Media)
X Grok Controversy: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने Grok AI से जुड़े अश्लील कंटेंट विवाद पर अपनी गलती को स्वीकारा है. कंपनी ने सरकार को भरोसा दिलाया कि वह भारतीय कानूनों के अनुसार काम करेगी. इसके साथ कंपनी ने इस केस में करीब 3,500 पोस्ट को ब्लॉक कर दिया है. 600 से अधिक अकाउंट को हटा दिए गए हैं. सरकार की सख्ती के बाद X ने कंटेंट मॉडरेशन को मजबूत करने का निर्णय लिया है. यह कदम ऑनलाइन अश्लीलता और महिलाओं को निशाना बनाए जाने के केस में बढ़ती चिंता को लेकर उठाया है.
Grok विवाद में क्या हुआ
भारत सरकार ने हाल ही में X के AI टूल Grok के कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई थी. इसके अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट आम जनता के बीच पहुंच रहे थे. सरकारी एजेंसियों के अनुसार, Grok का इस्तेमाल न सिर्फ फेक प्रोफाइल बनाने में बल्कि महिलाओं को परेशान करने और उन्हें ऑनलाइन निशाना बनाने को लेकर भी हो रहा था. इस दौरान इमेज एडिटिंग, सिंथेटिक कंटेंट और गलत प्रॉम्प्ट्स के जरिए महिलाओं की तस्वीरों और वीडियो का दुरुपयोग हो रहा था. इस दौरान सरकार ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
जाने कितने पोस्ट और अकाउंट पर गिरी गाज
ऐसा बताया जा रहा कि इस मामले में एक्स ने करीब 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट को ब्लॉक किया है. इसके साथ ही 600 से अधिक ऐसे अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. ये अश्लील या गैरकानूनी कंटेंट फैलाने में लगे थे. X ने सरकार को जानकारी दी कि आगे से इस तरह के कंटेट को रोकने को लेकर उसके सिस्टम और मॉनिटरिंग को काफी मजबूत किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि अब ऐसे कंटेंट को अधिक तेजी से पहचानकर हटाने का प्रयास होगा.
ये भी पढ़ें: Colombia Plane Crash: कोलंबिया में हुआ विमान हादसा, मशहूर गायक समेत 6 लोगों की मौत, सामने आया वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us