/newsnation/media/media_files/2026/01/11/colombia-plane-crash-2026-01-11-10-15-28.jpg)
Colombia Plane Crash:कोलंबिया में एक दर्दनाक विमान हादसे में मशहूर गायक येसन जिमेनेज (Yeison Jimenez) की मौत हो गई. इस हादसे में कुल छह लोगों ने अपनी जान गंवाई. यह दुर्घटना शनिवार (10 जनवरी) को कोलंबिया के बोयाका इलाके के पाइपा में हुई, जब एक छोटा चार्टर विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
उड़ान भरते ही खेत में गिरा विमान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान जुआन जोस रोंडोन एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था. टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान ऊंचाई हासिल नहीं कर पाया और रनवे के पास ही एक खेत में गिर गया. गिरते ही विमान में भीषण आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जलकर तबाह हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक सभी यात्रियों की मौत हो चुकी थी.
🇨🇴 | Medios colombianos reportan la muerte del cantante Yeison Jimenez de 34 años, al estrellarse la avioneta en la que iba junto a 5 miembros de su equipo de trabajo. pic.twitter.com/qAt2kej7zI
— Pablo Soto (@pablosotoff) January 10, 2026
म्यूजिक शो करने जा रहे थे सिंगर
बताया जा रहा है कि येसन जिमेनेज बोयाका में एक म्यूजिक शो करने के बाद मेडेलिन जा रहे थे. रविवार (11 जनवरी) रात को मरिनिला में उनका अगला कार्यक्रम तय था. विमान में येसन के साथ उनके म्यूजिक ग्रुप के पांच अन्य सदस्य और क्रू मेंबर्स भी सवार थे. सभी की इस हादसे में मौत हो गई.
#REGIONAL. La tarde de este sábado 10ENE, se presentó accidente aéreo en el departamento de Boyacá, donde, lamentablemente fallecieron seis personas ocupantes de la Aeronave, entre ellos el cantante de música popular Yeison Jiménez.
— Pasa en Bogotá | Sr Bacca🐮 (@PasaenBogota) January 11, 2026
FACEBOOK👉 https://t.co/tZ1XjdXt7kpic.twitter.com/bVM7IMXm0a
हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान रनवे पर टैक्सी करता हुआ दिखाई देता है. कुछ ही देर बाद यह दुर्घटना हो गई. सिविल एविएशन अथॉरिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
🔴¡Atencion!
— DoñaPily (@dona_pily2) January 10, 2026
Hace unos minutos falleció el cantante Yeison Jiménez en medio de un accidente de su avioneta que se desplazaba entre Duitama y Papa. pic.twitter.com/OIZ8FgFd5W
येसन जिमेनेज कौन थे?
येसन जिमेनेज का जन्म 26 जुलाई 1991 को कोलंबिया के कैलदास इलाके के मंजनारेस में हुआ था. वे कोलंबिया के रीजनल म्यूजिक के बड़े सितारों में गिने जाते थे. बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक था. उन्होंने 2013 में अपना पहला एल्बम “Con el Corazon - Volumen 1” रिलीज किया, जिससे उन्हें पहचान मिली. उनका सुपरहिट गाना “Aventurero” यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा गया. उनकी अचानक मौत से कोलंबिया ही नहीं, पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ें- कोलंबिया के राष्ट्रपति के तेवर पड़े नरम, ट्रंप ने अमेरिका आने का दिया न्योता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us