Colombia Plane Crash: कोलंबिया में हुआ विमान हादसा, मशहूर गायक समेत 6 लोगों की मौत, सामने आया वीडियो

Colombia Plane Crash: कोलंबिया में हुए एक दर्दनाक विमान हादसे में मशहूर गायक येसन जिमेनेज समेत छह लोगों की मौत हो गई. उड़ान भरते ही विमान खेत में गिर गया और आग लगने से कोई नहीं बच सका.

Colombia Plane Crash: कोलंबिया में हुए एक दर्दनाक विमान हादसे में मशहूर गायक येसन जिमेनेज समेत छह लोगों की मौत हो गई. उड़ान भरते ही विमान खेत में गिर गया और आग लगने से कोई नहीं बच सका.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Colombia-plane-crash

Colombia Plane Crash:कोलंबिया में एक दर्दनाक विमान हादसे में मशहूर गायक येसन जिमेनेज (Yeison Jimenez) की मौत हो गई. इस हादसे में कुल छह लोगों ने अपनी जान गंवाई. यह दुर्घटना शनिवार (10 जनवरी) को कोलंबिया के बोयाका इलाके के पाइपा में हुई, जब एक छोटा चार्टर विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisment

उड़ान भरते ही खेत में गिरा विमान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान जुआन जोस रोंडोन एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था. टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान ऊंचाई हासिल नहीं कर पाया और रनवे के पास ही एक खेत में गिर गया. गिरते ही विमान में भीषण आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जलकर तबाह हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक सभी यात्रियों की मौत हो चुकी थी.

म्यूजिक शो करने जा रहे थे सिंगर

बताया जा रहा है कि येसन जिमेनेज बोयाका में एक म्यूजिक शो करने के बाद मेडेलिन जा रहे थे. रविवार (11 जनवरी) रात को मरिनिला में उनका अगला कार्यक्रम तय था. विमान में येसन के साथ उनके म्यूजिक ग्रुप के पांच अन्य सदस्य और क्रू मेंबर्स भी सवार थे. सभी की इस हादसे में मौत हो गई.

हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान रनवे पर टैक्सी करता हुआ दिखाई देता है. कुछ ही देर बाद यह दुर्घटना हो गई. सिविल एविएशन अथॉरिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

येसन जिमेनेज कौन थे?

येसन जिमेनेज का जन्म 26 जुलाई 1991 को कोलंबिया के कैलदास इलाके के मंजनारेस में हुआ था. वे कोलंबिया के रीजनल म्यूजिक के बड़े सितारों में गिने जाते थे. बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक था. उन्होंने 2013 में अपना पहला एल्बम “Con el Corazon - Volumen 1” रिलीज किया, जिससे उन्हें पहचान मिली. उनका सुपरहिट गाना “Aventurero” यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा गया. उनकी अचानक मौत से कोलंबिया ही नहीं, पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें- कोलंबिया के राष्ट्रपति के तेवर पड़े नरम, ट्रंप ने अमेरिका आने का दिया न्योता

International News Colombia
Advertisment