/newsnation/media/media_files/2025/09/24/border-file-2025-09-24-10-51-54.png)
File Photo: (ANI)
Manipur Violence: मणिपुर लंबे समय से सुलग रहा है. कुकी और मेतई समुदाय के बीच लंबे वक्त से सघंर्ष जारी है. केंद्र सरकार प्रदेश में शांति स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच, मणिपुर में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित कुकी संगठन के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. खुद मणिपुर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.
इससे पहले, बुधवार को सुरक्षाबलों ने चुराचांदपुर जिले के एस मुनुआम से चिन कुकी मिजो आर्मी के स्वयंभू कमांडर इन चीफ पाओखोलेन गुइटे को हिरासत में लिया था.
मणिपुर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Manipur: कुकी और मैतई इलाकों में हजारों करो़ड़ की सौगात देंगे PM मोदी, हिंसा के बाद पहली बार जा रहे मणिपुर
सुरक्षाबलों ने ये सब बरामद किया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुइटे भारत-म्यांमार सीमा पार से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था. सुरक्षाबलों ने उसके पास से दो एके-47 राइफल, अलग-अलग तरीके के गोला बारूद के 181 राउंड, एक लाख नकद रुपये और एक कार बरामद की है, जिन सबकों जब्त कर लिया गया है.
मणिपुर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर में अगले छह महीने के लिए फिर से राष्ट्रपति शासन, संसद में पारित हुआ प्रस्ताव
इन सब अपराधों में लिप्त थे
इसके अलावा, गुरुवार को सुरक्षाबलों ने इंफाल पश्चिम जिले में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. वे घाटी में ईंट भट्टे के मालिकों और आम लोगों से जबरन वसूली करते थे. इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने बुधवार को थौबल जिले से एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. वह खदान के मजदूरों से वसूली और धन उगाही करता था.
मणिपुर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Manipur: मणिपुर में हिंसा के बाद कुकी समुदाय ने बुलाया बंद, एक दिन पहले फ्री ट्रैफिक मूवमेंट का किया था विरोध
बता दें, सितंबर में पीएलए के सदस्यों ने विष्णुपुर जिले के नांबोल सबल में असम राइफल्स के काफिले पर छिपकर अटैक किया था. पीएलए के हमलों में दो जवानों की जान चली गई थी. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए चार उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया.
मणिपुर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Manipur Violence: कुकी आतंकवादियों ने 10 महीने के बच्चे को पहले गोली मारी, दिल नहीं भरा तो दोनों आखें निकाल ली; हैवानियत की दास्तां कर देगी हैरान