1 April New Rules 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया था. जिसमें आम जनता और खास तौर पर मध्यम वर्ग के लिए कई महत्त्वपूर्ण घोषणाएं की गई थी. इन घोषणाओं में इनकम टैक्स से जुड़े कई नियमों में बदलाव किए गए हैं, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे. खास तौर पर टीडीएस और टीसीएस की नई दरें लागू की जा रही हैं. इन बड़े बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. ऐसे में आपको बताते हैं कि 1 अप्रैल से लागू होने वाले नियमों में क्या-क्या होने वाला है. अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. 1 अप्रैल से यूपीआई लेनदेन से जुड़े नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं. नए नियम के तहत जिन मोबाइल नंबरों से लिंक किए गए यूपीआई खाते लंबे समय से उपयोग में नहीं है, उन्हें बैंक अपने सिस्टम से हटा सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- Mahila Samridhi Yojana : महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन में पड़ेगी इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, ये रहा अपडेट
अगर आपका मोबाइल नंबर किसी यूपीआई ऐप से जुड़ा है, लेकिन आपने लंबे समय से इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो बैंक उस नंबर को अपने रिकॉर्ड से डिलीट कर सकता है. इसका सीधा असर यह होगा कि आपका यूपीआई खाता बंद हो जाएगा और आप डिजिटल लेनदेन नहीं कर पाएंगे. सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी राहत देते हुए टीडीएस छूट की सीमा को ₹50000 से बढ़ाकर ₹1 लाख तक कर दिया है. इस बदलाव से उन्हें अब ज्यादा कर छूट का लाभ मिलेगा. इसके अलावा किराए की आय पर टीडीएस कटौती की सीमा को भी संशोधित किया गया है. पहले यह सीमा 2.4 लाख सालाना थी जिसे अब बढ़ाकर ₹6 लाख कर दिया गया है. इससे किराए पर निर्भर मकान मालिकों को को बड़ा फायदा मिलेगा. इसके अलावा अगर आप क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले रिवर्ट्स और अन्य लाभों का फायदा उठाते हैं तो आपको इन बदलाव पर नजर रखनी होगी.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : इस राज्य में किसानों को 6 हजार रुपए की जगह मिलेंगे 9 हजार रुपए, तुरंत करें चेक
क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में होगा बदलाव
1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव से रिवॉर्ड पॉइंट्स शुल्क और अन्य लाभों पर असर पड़ेगा. कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ सुविधाओं को सीमित करने का फैसला किया है. एसबीआई अपने सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड पर स्विगी के रिवॉर्ड पॉइंट्स को पांच गुना से घटाकर आधा कर देगा. एयर इंडिया के सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स को 30 से घटाकर 10 कर दिया जाएगा. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने क्लब विस्तारा माइलस्टोन रिवार्ड्स को पूरी तरह बंद करने जा रहा है . सरकार ने स्पेसिफिक फाइनेंशियल संस्थानों से लिए गए एजुकेशन लोन पर टीसीएस पूरी तरह से हटा दिया है. अगर किसी विशिष्ट वित्तीय संस्थान से शिक्षा ऋण लिया जाता है, तो अब उस पर TCS नहीं लिया जाएगा. पहले ₹7 लाख से अधिक के ऋण पर 0.5% और शिक्षा से संबंधित लेनदेन पर 5% TCS लागू होता था, जिसे अब पूरी तरह हटा दिया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Milk Rate Hike : अब दूध पीना हुआ महंगा, इस राज्य में 4 रुपए किलो तक बढ़ गए दाम
LPG, CNG, PNG की कीमतों में बदलाव संभाव
एलपीजी सीएनजी पीएनजी की कीमतों में संभावित बदलाव हर महीने की शुरुआत में तेल कंपनियां गैस और ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती है ऐसे में 1 अप्रैल 2025 को एलपीजी सीएनजी पीएनजी और एयर टरबाइन फ्यूल यानी एटीएफ की कीमतों में बदलाव हो सकते हैं.