Pakistan: पाकिस्तानी सरकार अब सरकारी एयरलाइंस को बेचेगी, कई वर्षों से घाटे में चल रही है
मेक इन इंडिया बूस्ट : सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी जेड फोल्ड7, फ्लिप7 के लिए प्री-ऑर्डर किए शुरू
चुरू जगुआर क्रैश: शहीद पायलट लोकेंद्र सिंधु के परिवार में गम का माहौल, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
Breaking News LIVE: बिहार वोटर लिस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनावई; लखनऊ में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया पर दबाव कम होता दिख रहा है: शिखर धवन
Chanakya Niti: हर मर्द को छुपाकर रखनी चाहिए ये बातें, वरना हर कोई उड़ाएगा मजाक
निष्पक्ष व्यापार सुनिश्चित करने के लिए आसियान सदस्य देशों के साथ बातचीत में तेजी लाने की उम्मीद : पीयूष गोयल
शेफाली के बिना पराग का हो गया ऐसा हाल, पत्नी की याद में फिर शेयर किया इमोशनल वीडियो
राहुल गांधी नहीं, प्रधानमंत्री मोदी कर रहे संविधान की रक्षा : गिरिराज सिंह

शबाना आजमी के 'आंटीजी' किरदार की प्रेरणा बनीं यह महिला, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

शबाना आजमी के 'आंटीजी' किरदार की प्रेरणा बनीं यह महिला, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

शबाना आजमी के 'आंटीजी' किरदार की प्रेरणा बनीं यह महिला, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

author-image
IANS
New Update
Shabana Azmi reveals the real-life inspiration behind her role in short film ‘Auntyji’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने करियर में जितने भी किरदार निभाएं, उनको जीवंत और सशक्त बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय शॉर्ट फिल्म आंटीजी के किरदार के पीछे की सच्ची कहानी का खुलासा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर उस महिला की तस्वीर साझा की, जो इस भूमिका की वास्तविक प्रेरणा हैं।

शबाना आजमी ने बताया कि शॉर्ट फिल्म आंटीजी में उनका किरदार असल जिंदगी की एक महिला से प्रेरित था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर उस महिला की एक फोटो शेयर की और कहा कि यही महिला उनके किरदार की प्रेरणा थी।

उन्होंने फोटो के साथ लिखा, जिस महिला से मैंने अपने किरदार के लिए प्रेरणा ली है, वह अदीव रिजवी की शॉर्ट फिल्म आंटीजी की कहानी से जुड़ी हैं।

तस्वीर में, शबाना ने अपना हाथ प्यार और सम्मान के साथ उनके कंधे पर रखा हुआ है।

2018 में रिलीज हुई फिल्म आंटीजी दिल को छू लेने वाली शॉर्ट फिल्म है। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे अनजान लोग भी एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं और एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं।

फिल्म की कहानी 20 मिनट की है और इसमें शबाना आजमी ने परवीन नाम की पारसी महिला का रोल निभाया है, जबकि अनमोल रोड्रिग्ज गीतिका की भूमिका में हैं, जो एसिड अटैक सर्वाइवर हैं।

दोनों ही बहुत अलग-अलग दुनिया से थे, लेकिन उनकी अचानक हुई मुलाकात ने उन्हें सपने, दर्द और अपने विचार एक-दूसरे के साथ साझा करने का मौका दिया। शुरुआत में सिर्फ एक छोटी सी मुलाकात धीरे-धीरे खास और गहरी दोस्ती बन गई। यह फिल्म जिंदगी अपने तरीके से जीने का संदेश देती है।

इस शॉर्ट फिल्म में शबाना आजमी के अलावा अकांक्षा ठाकुर, मोहित हीरानंदानी, धनंजय कपूर और गौरव कांबले जैसे अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में थे।

शबाना आजमी ने 1974 में अपनी पहली फिल्म अंकुर से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। पिछले 50 सालों में उन्होंने अपना अलग और खास मुकाम बनाया है। उन्होंने 160 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment