'हर घर तिरंगा' अभियान : भाजपा शासित राज्यों में दिखा देशभक्ति का जोश, मुख्यमंत्रियों ने किया ध्वजारोहण
जन्मदिन विशेष : तेंदुलकर और कांबली जैसा क्रिकेटर नहीं, आचरेकर जैसा कोच बनने की राह पर उनका ये शिष्य
भारत का वैज्ञानिक और तकनीकी परिदृश्य वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर
एसआईआर को लेकर तेजस्वी ने फिर उठाए सवाल, कहा - गुजरात के वोटर भी बिहार के मतदाता बन रहे
चाईबासा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, एसएलआर राइफल बरामद
आरबीआई 2025 की चौथी तिमाही में रेपो रेट में कर सकता है 25 आधार अंक की कटौती: एचएसबीसी
सागर धनकड़ हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत रद्द की
ठाठ देसी अंदाज में ‘निशानची’ का पहला गाना 'डियर कंट्री' हुआ रिलीज
'देश से बड़ा कोई नहीं ', एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने का पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खुलकर किया विरोध

अंजू बॉबी जॉर्ज का रिकॉर्ड तोड़ने पर लॉन्ग जंपर शैली सिंह ने कहा: 'यह मेरे सफर की बस शुरुआत है'

अंजू बॉबी जॉर्ज का रिकॉर्ड तोड़ने पर लॉन्ग जंपर शैली सिंह ने कहा: 'यह मेरे सफर की बस शुरुआत है'

अंजू बॉबी जॉर्ज का रिकॉर्ड तोड़ने पर लॉन्ग जंपर शैली सिंह ने कहा: 'यह मेरे सफर की बस शुरुआत है'

author-image
IANS
New Update
Long jumper Shaili Singh, backstroke swimmer Riddhima selected for TOPS support

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। फेडरेशन कप में 6.64 मीटर की जोरदार छलांग लगाकर अंजू बॉबी जॉर्ज का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के बाद लॉन्ग जंपर शैली सिंह ने कहा कि यह उनके सफर की बस शुरुआत है।

21 वर्षीय शैली ने एर्नाकुलम के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित नेशनल फेडरेशन कप एथलेटिक्स में अपनी कोच और दिग्गज अंजू बॉबी जॉर्ज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शैली ने 6.64 मीटर की छलांग लगाई और अंजू के 2002 के 6.59 मीटर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

शैली ने कहा, अंजू मैम के लंबे समय से चले आ रहे फेडरेशन कप रिकॉर्ड को तोड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। उनकी उपलब्धियां हमेशा से मेरी प्रेरणा रही हैं और उनके नक्शेकदम पर चलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह रिकॉर्ड 23 साल तक कायम रहा क्योंकि वह कितनी असाधारण थीं और अब मैं इस विरासत का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। यह मेरी यात्रा की शुरुआत है और मुझे उम्मीद है कि मैं आने वाले समय में कई और मील के पत्थर हासिल करके अपने देश को गौरवान्वित करती रहूंगी।

शैली की सफलता पर विचार करते हुए, अनुभवी अंजू बॉबी जॉर्ज ने युवा खिलाड़ी की सराहना की और कहा कि उनका ऐतिहासिक प्रदर्शन खेलों में भारतीय महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है। रिकॉर्ड टूटने के लिए होते हैं, और मैं शैली को यह उपलब्धि हासिल करते देखकर रोमांचित हूं। जब हमने कई साल पहले उसकी प्रतिभा को पहली बार देखा था, तो मुझे लगा कि उसमें वह सब कुछ है जो मेरे सबसे अच्छे अंकों को भी पार कर सकता है। उसे बढ़ते देखना भारतीय एथलेटिक्स के अगले अध्याय को शुरू होते देखने जैसा है। यह रिकॉर्ड तोड़ने वाला प्रदर्शन खेलों में भारतीय महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य का प्रतिनिधित्व करता है। मैं इस मशाल को किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपकर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं जो इतना समर्पित और प्रतिभाशाली है।

शैली को आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारत की 56 सदस्यीय टीम में भी चुना गया है, जो 27 से 31 मई तक दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित की जाएगी।

--आईएएनएस

आरआर/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment