logo-image

आईआईटी में अब लड़कियों का कोटा 20% बढ़ेगा

इंडियन इंस्टीयूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) के प्रबंधन ने लड़कियों के लिए 20 फीसदी अतिरिक्त सीटों पर दाखिले पर सहमति दे दी।

Updated on: 16 Apr 2017, 11:31 AM

नई दिल्ली:

इंडियन इंस्टीयूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) के प्रबंधन ने लड़कियों के लिए 20 फीसदी अतिरिक्त सीटों पर दाखिले पर सहमति दे दी। ये फैसला ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जैब) की शनिवार को आयोजित बैठक में हुआ। इस फैसले से लड़कों की सीट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके तहत 2018 कते एकेडमिक सेशन में छात्राओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।

फैसले के तहत सभी आईआईटी में यह कोटा तीन सालों में बढ़ाना होगा। इसके तहत पहले साल (2018) 14 फीसदी अतिरिक्त सीट तो दूसरे साल (2019) में 17 फीसदी और तीसरे साल (2020) में बीस फीसदी तक सीट बढ़ाई जाएंगी। हालांकि इस नियम का लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जिन्होंने पिछले बोर्ड एग्जाम में बीस पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया होगा।

इसे भी पढ़ें: जेईई एडवांस्ड 2017: 28 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

इसके साथ ही प्रबंधन को कहा गया है कि जिन कोर्स में छात्रों को दाखिला लेने में रूचि नहीं है, उन्हें अपनी मर्जी से बंद या सीट कम कर सकते हैं। साथ ही चौथे राउंड की काउंसलिंग के दौरान यदिव कोई सीट या कोर्स छोड़ता है तो उस पर 50 फीसदी तक जुर्माना लगेगा।

बता दें कि जेएबी ने जेंडर गैप कम करने के लिए प्रोफेसर टिमोथी गोंसोल्वेज की अगुवाई में एक सबकमेटी बनाई थी। कमेटी ने पाया कि जेईई एडवांस परीक्षा पास करने वाली करीब दो फीसदी लड़कियों 2016 में 2015 की तुलना में परीक्षा को पास किया।

2015 में कुल 1000 लड़कियों ने जेईई एडवांस को पास किया था। यानि करीब 10% (कुल सीटें10000)। जबकि 2016-17 में 840 लड़कियां ही परीक्षा को पास कर सकीं।