World Malaria Day 2025: हर साल 25 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है मलेरिया डे, पढ़ें इसका इतिहास और थीम

World Malaria Day 2025: हर साल 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया जाता है. यह दिन मलेरिया जैसी बीमारी के प्रति लोगों के लिए जागरूकता फैलाने और मलेरिया से बचाव के लिए उठाए जा रहे है.

World Malaria Day 2025: हर साल 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया जाता है. यह दिन मलेरिया जैसी बीमारी के प्रति लोगों के लिए जागरूकता फैलाने और मलेरिया से बचाव के लिए उठाए जा रहे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
World Malaria Day

World Malaria Day Photograph: (Freepik)

World Malaria Day 2025: विश्व मलेरिया डे हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है. जब तक मलेरिया किसी एक को भी प्रभावित करता है, तब तक कोई भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर 25 अप्रैल को ही क्यों इस दिन को मनाया जाता है. मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो आज भी दुनियाभर में लाखों लोगों की जान लेती है. खासकर गरीब और पिछड़े इलाकों में रहने वाले लोगों को ये बीमारी ज्यादा होती है. आइए आपको बताते हैं कि यह हर साल 25 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है. 

Advertisment

क्या है इसका इतिहास 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह बताता है कि मलेरिया के खिलाफ लड़ाई को तेज करना जरूरी है ताकि हर कोई, चाहे वह कहीं भी रहता हो, सुरक्षित रह सके. ये दिन हमें याद दिलाता है कि मलेरिया केवल एक बीमारी नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य असमानता का भी प्रतीक है. 

कब हुई शुरुआत 

विश्व मलेरिया दिवस को पहली बार 2008 में WHO द्वारा मनाया गया था. इससे पहले, 2001 से अफ्रीका मलेरिया दिवस मनाया जाता था. लेकिन बाद में यह महसूस किया गया कि मलेरिया एक वैश्विक समस्या है, इसलिए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी गई.

क्या है थीम 

2025 में इस दिन की थीम है "Reinvest, Reimagine, Reignite", जिसका मतलब है कि हमें मलेरिया के खिलाफ अपनी रणनीति को दोबारा सोचने, नए तरीकों को अपनाने और फिर से उत्साह के साथ काम करने की जरूरत है. इसका मकसद है लोगों को जागरूक करना कि मलेरिया का अंत केवल सरकारों से नहीं, बल्कि हम सभी की भागीदारी से ही संभव है.

क्या है इसका महत्व 

वर्ल्ड मलेरिया डे को मनाने का महत्व आम लोगों को मलेरिया के लक्षण, बचाव और इलाज की संपूर्ण जानकारी प्रदान करना है.

यह दिन स्वास्थ्य संगठनों और सरकारों द्वारा मलेरिया को जड़ से समाप्त करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा करना है.

यह दिन मलेरिया की रोकथाम, वैक्सीन, नई दवाओं को बनाने पर जोर देना है.

ये भी पढें- Baba Ramdev Tips: पेट ठीक रखने के लिए बेस्ट है पतंजलि का गुलाब शरबत, क्या है इसको पीने का सही टाइम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Malaria World Malaria Day malaria treatment malaria symptoms World Malaria Day 2025 World Malaria Day 2025 history World Malaria Day 2025 theme World Malaria Day 2025 importance Why Is World Malaria Day Is Celebrated In Hindi
      
Advertisment