Baba Ramdev Tips: पेट ठीक रखने के लिए बेस्ट है पतंजलि का गुलाब शरबत, क्या है इसको पीने का सही टाइम

Baba Ramdev Tips: पतंजलि का गुलाब शरबत इन दिनों काफी चर्चा में है. पतंजलि लोकल फार्मिंग और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा दे रहा है. आइए आपको बताते है इसको पीने का सही टाइम.

Baba Ramdev Tips: पतंजलि का गुलाब शरबत इन दिनों काफी चर्चा में है. पतंजलि लोकल फार्मिंग और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा दे रहा है. आइए आपको बताते है इसको पीने का सही टाइम.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गुलाब शरबत

गुलाब शरबत Photograph: (Freepik)

Baba Ramdev Tips:  पतंजलि न सिर्फ व्यापार को नया शेप दे रहा है बल्कि उपभोक्ताओं की लाइफस्टाइल में भी पॉजिटिव बदलाव लेकर आ रहा है. बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की लीडरशिप में पतंजलि ने इंडियन वैल्यूज, आयुर्वेदिक नॉलेज और एडवांस साइंस को बैलेंस करके एक ऐसा मॉडल पेश किया है, जिसे दुनिया भर में सराहा जा रहा है. वहीं उनका गुलाब शरबत काफी ज्यादा चर्चा में है. गर्मी में ठंडी-ठंडी ड्रिंक्स की जरूरत और मांग बहुत बढ़ जाती है. फिर चाहे ठंडा पेय हो या फ्लेवर वाला पानी, गर्मियों का सीजन पीने की चीजों के लिए हिट साबित होता हैं.

Advertisment

पंखुडियों में पोषक तत्व

सूखी गुलाब की पंखुडियों में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फैट्स, विटामिन सी, आयरण, कैल्शियम, जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

त्वचा को फायदे

गुलाब का शरबत पीने से आपकी त्वचा को भी फायदा मिल सकता है. गुलाब में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं इसके अलावा इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है, जो गर्मियों में होने वाले मुंहासे की समस्या को ठीक करने में मदद कर सकता है.

मूड

गुलाब का शरबत पीने से गर्मियों में आपका मूड बेहतर हो सकता है. इसमें पाए जाने वाले गुण स्ट्रेस मैनेज करने में मदद करनी है आपका दिमाग रिलैक्स होता है.

पेट ठंडा

गुलाब की पंखुड़ी की तासीर ठंडी होती है. इसलिए गर्मियों में गुलाब के शरबत का सेवन करने से आपका पेट ठंडा रह सकता है. लू से सुरक्षित रखने में मददगार साबित हो सकता है.

पतंजलि के फायदे

पतंजलि की सबसे बड़ी खासियत और मार्केट में सबसे अलग दिखने का तरीका ये है कि पतंजलि अपने ड्रिंक्स में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करता है, और ड्रिंक्स में शुगर की मात्रा भी कम होती हैं. जहां बाकि सॉफ्ट ड्रिंक्स में प्रिजरवेटिव, आर्टिफिशियल कलर और बहुत ज्यादा रिफाइंड शुगर होती है. वहीं पतंजलि पुराने आयुर्वेदिक तरीकों से बनी चीजें पेश करता है. जो न सिर्फ शरीर को ठंडक देती हैं, बल्कि हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होती है.

गुलाब शरबत पीने का टाइम

पतंजलि गुलाब शरबत पीने का सही समय गर्मी के मौसम में दिन भर में कभी भी हो सकता है, खासकर भोजन के बाद. यह पाचन में मदद करता है और चिड़चिड़े पेट को शांत करता है. पतंजलि गुलाब शरबत को ठंडे पानी या दूध में मिलाकर पीने से यह और भी ताज़गी भरा हो जाता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips Patanjali Patanjali Ayurveda health tips in hindi latest health tips Baba Ramdev Ayurveda summer health tips in hindi Baba Ramdev allopathy Baba Ramdev ke Achook Upay baba ramdev health tips baba ramdev tips gulab sharbat gulab sharbat ke fayde gulab sharbat benefits Patanjali gulab sharbat
      
Advertisment