World Malaria Day 2025: मच्छरों का खात्मा कर सकते हैं ये घरेलू उपाय, वरना मलेरिया ले सकता है आपकी जान

World Malaria Day 2025: मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो मच्छर के काटने से होती है. WHO के मुताबिक, हर साल दुनिया में करोड़ों लोग मलेरिया बीमारी की चपेट में आते हैं.  ऐसे में मच्छरों को भगाने के लिए ये घरेलू उपाय कारगर हो सकते हैं.

World Malaria Day 2025: मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो मच्छर के काटने से होती है. WHO के मुताबिक, हर साल दुनिया में करोड़ों लोग मलेरिया बीमारी की चपेट में आते हैं.  ऐसे में मच्छरों को भगाने के लिए ये घरेलू उपाय कारगर हो सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
World Malaria day 2019 : मलेरिया बुखार से बचाता है प्लेटलेट

world malaria day 2025 these natural tips to keep mosquitoes away from home (freepik)

World Malaria Day 2025: 25 अप्रैल 2025 को हर साल विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का वजह ये है कि लोगों को मलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके. मलेरिया एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो मच्छर के काटने से होती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, हर साल दुनिया में करोड़ों लोग मलेरिया बीमारी की चपेट में आते हैं. जिनसे सबसे ज्यादा बच्चे और बुढ़े प्रभावित होते हैं. 

Advertisment

मलेरिया गर्मी और बरसात के मौसम में तेजी से फैलती है. ऐसे में मलेरिया से सिर्फ बचाव ही काफी नहीं है, बल्कि मच्छरों को भगाने में घरेलू उपाय भी काफी कारगर हो सकते हैं. आइए इस लेख में जानते हैं मच्छरों को भगाने के घरेलू उपाय के बारे में...

ये हैं मच्छरों को भगाने के घरेलू उपाय.

नीम का तेल और नारियल तेल

नीम के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और मच्छर रोधी गुण पाए जाते हैं. नारियल तेल में इसको मिलाकर शरीर पर लगाने से मच्छर शरीर के पास नहीं आते हैं. यह मच्छर भगाने वाली नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट की तरह काम करता है.

कपूर

घर के बेडरूम में कपूर जलाने से मच्छर दूर भाग जाते हैं. रात को सोने से पहले 10 मिनट के लिए कमरे में कपूर का धुआं जलाने से मच्छरों की संख्या में कमी हो जाती है.

तुलसी का पौधा

तुलसी की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और मच्छरों को दूर भगाने वाले कई तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में तुलसी के पौधे को घर के दरवाजे या खिड़की के पास रखने से मच्छर अंदर नहीं आते है.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

लहसुन

मच्छरों को भगाने के लिए लहसुन को पानी में उबालकर इसका स्प्रे बनाएं और कमरे में छिड़कें. लहसुन की तीखी गंध मच्छरों को दूर भगाने का काम करती है. 

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Malaria World Malaria Day Anti Malarial Drug Chattisgarh Malaria News Brain Malaria symptoms World Malaria Day 2025 World Malaria Day 2025 history World Malaria Day 2025 importance
Advertisment