World Hemophilia Day 2025: क्या है हीमोफीलिया? किन लोगों को होती है ये बीमारी, पढ़ें इसके बारे में सबकुछ

World Hemophilia Day 2025: 17 अप्रैल 2025 को पूरी दुनिया में वर्ल्ड हीमोफिलिया डे के रूप में मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने के पीछे एक खास उद्देश्य यह है. दरअसल, इस दिन को लोगों को हीमोफिलिया बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है.

World Hemophilia Day 2025: 17 अप्रैल 2025 को पूरी दुनिया में वर्ल्ड हीमोफिलिया डे के रूप में मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने के पीछे एक खास उद्देश्य यह है. दरअसल, इस दिन को लोगों को हीमोफिलिया बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

World Haemophilia Day 2025 freepik

World Hemophilia Day 2025: हर साल की तरह इस साल भी 17 अप्रैल 2025 यानी गुरुवार को पूरी दुनिया में वर्ल्ड हीमोफिलिया डे मनाया जा रहा है. वर्ल्ड हीमोफिलिया डे को मनाने के पीछे एक खास उद्देश्य यह है कि लोगों को हीमीफिलिया बीमारी के बारे में जागरूक किया जा सके. क्योंकि यह एक गंभीर बीमारी है. इसका अगर सही समय पर इलाज न किया गया है तो ये जानलेवा भी बन सकती है.

Advertisment

अभी भी लाखों लोग इस बीमारी के बारे में नहीं जानते हैं. यह एक तरह का रक्तस्राव विकार है. हालांकि बहुत कम लोग इससे पीड़ित होते हैं. दरअसल, इस बीमारी में एक बार रक्तस्राव शुरू हो जाता है, तो यह जमता नहीं है. आइए इस लेख में जानते हैं हीमोफीलिया क्या है और किन लोगों को होती है ये बीमारी.

हीमोफीलिया क्या है?

हीमोफीलिया एक रक्त विकार है. इसमें रक्त का थक्का नहीं बनता. इसमें खतरा यह रहता है कि एक बार चोट लगने या कट जाने पर खून बहना शुरू हो जाता है और रुकता नहीं है. अगर किसी इंसान को यह बीमारी है, तो उसके शरीर में वह खास प्रोटीन नहीं है जो ब्लड के थक्के को बनाती है. रक्त का थक्का बनाने वाला प्रोटीन जो प्लेटलेट्स के साथ रक्त के थक्के बनाने में मदद करता है, शरीर में इनकी गैर मौजूदगी के कारण ब्लड बिना रूके निकलने लगता है. 

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

इन लोगों को होती है ज्यादा समस्या

बता दें कि लड़कियों के मुकाबले में यह समस्या लड़कों में सबसे ज़्यादा होती है. पुरुषों में सिर्फ़ एक ही X क्रोमोसोम होता है. अगर मां से बच्चे में कोई ख़राब क्रोमोसोम चला जाए तो बच्चे को यह बीमारी हो जाती है. लड़कों में एक X क्रोमोसोम और लड़कियों में दो X क्रोमोसोम होते हैं. ऐसे में उन्हें यह बीमारी होने की संभावना कम हो जाती है.

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health news Haemophilia In Hindi Haemophilia Treatment health news hindi World Haemophilia Day Haemophilia symptoms World Haemophilia Day 2025
      
Advertisment