/newsnation/media/media_files/2025/05/31/MOh3sCkgkrzKxlvZqvwz.png)
World No Tobacco Day 2025 (Social Media)
World No Tobacco Day 2025: विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को तंबाकू सिगरेट के सेवन के हानिकारक प्रभावों बारे में सलाह देना और उन्हें इस लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करना है. इसके लिए हर साल 31 मई को विशेष रूप से तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि तंबाकू से मुक्ति का संदेश और प्रभावशाली तरीके से दिया जा सके. तब से हर साल एक खास थीम के साथ विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. आइए जानते हैं हर साल 31 मई को क्यों मनाया जाता है विश्व तंबाकू निषेध दिवस और इसका इतिहास, थीम और महत्व क्या है...
तंबाकू निषेध दिवस का इतिहास
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तंबाकू सेवन और धूम्रपान से होने वाली मौतों पर लगाम लगाने के लिए 1987 में इस दिन की शुरुआत की थी. पहली बार 31 मई 1988 को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया था. इसके बाद से यह दिन हर साल 31 मई को वैश्विक स्तर पर मनाया जाने लगा.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2025 की थीम
हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक थीम तय की जाती है. वर्ष 2025 के लिए थीम है (Unmasking the Appeal of tobacco products) तंबाकू और निकोटीन के उद्योग की रणनीति का पर्दाफाश करना है.
Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान
How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
तंबाकू निषेध दिवस का महत्व
एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल दुनिया में तंबाकू से 8 मिलियन से अधिक लोग मरते हैं. यह दिन तंबाकू और उससे जुड़ी बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़ों से संबंधित खतरों के बारे में जागरूकता फैलाता है और खासकर युवाओं और बच्चों को तंबाकू से दूर रहने का संदेश देता है.
Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.