/newsnation/media/media_files/2025/05/26/LIkyGefMhUYMCEJc86oT.jpg)
पुरुषों की हाइट Photograph: (Freepik (AI))
अक्सर पुरुषों की हाइट महिलाओं की हाइट से ज्यादा देखी जाती है. वहीं अब हाल ही में वैज्ञानिकों के सामने आया है कि पुरुषों की लंबाई महिलाओं से अधिक होने का कारण जैविक और हार्मोनल कारक हैं. SHOX जीन Y क्रोमोसोम पर अधिक सक्रिय होता है, जिससे पुरुषों की लंबाई बढ़ती है. वहीं महिला और पुरुष शारीरिक संरचना में एक-दूसरे से अलग होते हैं और ये अंतर प्रकृति ने दिया है. पुरुष सामान्यतः महिलाओं से लंबे होते हैं. वहीं अक्सर आपने देखा होगा कि पुरुष महिलाओं के कद में औसतन 5 इंच का अंतर होता है. वहीं अब वैज्ञानिकोंं ने इस सवाल का जवाब ढूंढ लिया है. आइए आपको बताते है.
डीएनए डेटा में किया विशलेषण
अमेरिका और ब्रिटेन की टीमों ने मिलकर करीब 10 लाख लोगों के डीएनए डेटा का विश्लेषण किया और पाया कि एक खास जीन पुरुषों को महिलाओं से लंबा बनाता है. ये अघ्ययन प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल अकेडमी ऑफ साइंस (Proceedings of the National Academy of Sciences) में पब्लिश हुई है.
आनुवंशिकी
आनुवंशिकी (Genetics) – लंबाई मुख्य रूप से आनुवंशिक कारकों पर निर्भर करती है. पुरुषों और महिलाओं में X और Y क्रोमोसोम की उपस्थिति लंबाई को प्रभावित करती है. पुरुषों का क्रोमोसोम संयोजन XY होता है, जबकि महिलाओं का XX होता है. Y क्रोमोसोम में कुछ जीन, जैसे कि SHOX (Short Stature Homeobox) जीन, हड्डियों की वृद्धि और लंबाई को नियंत्रित करते हैं. पुरुषों में Y क्रोमोसोम की उपस्थिति और इससे संबंधित जीन लंबाई को बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं. हालांकि SHOX जीन महिला और पुरुष दोनों में होता है, फिर भी इसके असर में फर्क होता है. इसकी वजह है कि SHOX जीन Y क्रोमोसोम पर ज्यादा सक्रिय होता है जिससे पुरुषों की लंबाई बढ़ती है.
X या Y क्रोमोसोम एक्स्ट्रा
इस अध्ययन में ऐसे लोगों को भी शामिल किया गया जिनके शरीर में X या Y क्रोमोसोम एक्स्ट्रा होते हैं. ये दुर्लभ स्थितियां हैं. ऐसे मामलों में देखा गया कि अतिरिक्त Y क्रोमोसोम से लोगों की लंबाई ज्यादा बढ़ी जबकि अतिरिक्त X क्रोमोसोम से उतना असर नहीं हुआ. इससे साफ हुआ कि Y क्रोमोसोम में मौजूद SHOX जीन लंबाई पर ज्यादा असर डालता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि SHOX जीन की यह खास स्थिति महिलाओं में थोड़ी कम सक्रिय होती है जिससे उन्हें इसका पूरा फायदा नहीं मिलता. यह जीन पुरुषों में अधिक काम करता है और यही लगभग 25% तक पुरुषों की अधिक लंबाई का कारण बनता है. बाकी फर्क टेस्टोस्टेरोन जैसे सेक्स हार्मोन और दूसरे आनुवांशिक कारणों की वजह से आता है.
बाकी की वजह
इस नए अध्ययन के अलावा महिला-पुरुषों की हाइट में अंतर के पीछे की वजह कुछ अन्य भी होते हैं. जैसे हार्मोनल अंतर (Hormonal Differences). लंबाई में अंतर का एक प्रमुख कारण टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन हार्मोन भी होते हैं. टेस्टोस्टेरोन पुरुषों में यौवन के दौरान हड्डियों और मांसपेशियों की वृद्धि को बढ़ावा देता है. यह हड्डियों की लंबाई और घनत्व को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे पुरुषों की औसत ऊंचाई अधिक होती है. जबकि एस्ट्रोजन महिलाओं में हड्डियों की वृद्धि को कंट्रोल करता है. इसके अलावा महिला और पुरुषों की प्यूबर्टी (यौवन) टाइमिंग, बॉडी स्ट्रक्चर जैसी चीजें भी हाइट के अंतर के लिए जिम्मेदार होते हैं.
ये भी पढ़ें-बीवी-बच्चे होने के बाद भी क्यों लड़कियों पर डोरे डालते हैं मर्द, जानें क्या है इसकी वजह
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.