/newsnation/media/media_files/2025/03/23/F61MCRLS1rviNOMzy4X2.jpg)
नहाते समय क्यों आता है पेशाब Photograph: (Social Media)
जब हम नहाने जाते हैं, तो उस दौरान हमें पेशाब आने लग जाता है. ऐसे में हमारे मन में ये सवाल आता है कि क्या नहाने के वक्त पेशाब आना नॉर्मल है या यह किसी बीमारी का संकेत है? दिमाग और ब्लैडर एक न्यूरल नेटवर्क के द्वारा एक-दूसरे से कम्युनिकेट करते हैं. इसे ब्रेन-ब्लैडर एक्सिस भी कहते हैं. इस नेटवर्क की मदद से शरीर से यूरीन बाहर निकल जाता है.
इस वजह से आता है पेशाब
नहाते समय बार-बार पेशाब आने के लिए पीछे ब्लैडर और दिमाग नेटवर्क से जुड़ी एक समस्या हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार जब कोई इंसान शरीर पर ठंडा पानी डालता है तो शरीर का सिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम एक्टिव हो जाता है. ऐसे में शरीर में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है. इस ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए किडनी जल्दी-जल्दी फ्लूड को फिल्टर करती है. इस क्रिया को इमर्शन ड्यूरेसिस कहा जाता है. इस कंडीशन में ब्लैडर काफी तेजी से काम करता है और पेशाब जल्दी-जल्दी आता है.
यूरिनरी डिफिकल्टी
पेशाब के दौरान कुछ लोगों को दिक्कत होती है लेकिन नहाते समय वह आसानी से पेशाब कर लेते हैं. एक स्टडी के अनुसार जिन पुरुषों को यूरिनरी डिफिकल्टी होती है वह रनिंग वॉटर की आवाज से रिलैक्स महूसस करते हैं और उनके लिए यूरीन पास करना आसान हो जाता है. वहीं डॉक्टर के अनुसार नहाते समय पेशाब करना नॉर्मल प्रोसेस है. यह किसी बीमारी का संकेत नहीं है. अगर पेशाब करते समय दर्द, जलन या खून आता है तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
पेल्विक मसल्स
नहाते टाइम अगर आप पेशाब करते हैं खासतौर पर महिलाएं तो उनकी पेल्विक मसल्स कमजोर हो सकती हैं. महिलाओं के लिए बैठकर पेशाब करना ठीक होता है अगर महिलाएं पेशाब खड़े होकर या गलत पॉश्चर में करती हैं, तो उन्हें परेशानी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- रोज साबुन से नहाना कितना फायदेमंद और कितना नुकसानदायक, स्किन पर कैसे डालता है असर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)