Children stomach ache: छोटे बच्चे की परवरिश करना बेहद मुश्किल होता है. कई बार उन्हें ऐसी-ऐसी दिक्कतें होती हैं जिन्हें समझना पैरेंट्स के लिए भी मुश्किल होता है. कई बार बच्चे पेट पकड़कर तेजी से रोने लगते हैं. कई बार उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाना संभव नहीं होता है. ऐसे में परेशान होने की जगह आप घर पर रहकर भी उन्हें प्राथमिक उपचार दे सकती हैं. इसके लिए आपको दादी-नानी के कुछ अचूक नुस्खों को ट्राई करना चाहिए. हालांकि इनसे राहत न होने पर आपको नजदीकी डॉक्टर से परामर्श जरूर करना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में.
जीरे का काढ़ा
अगर बच्चे के बार-बार पेट में दर्द हो रहा है तो एक लीटर पानी में दो चम्मच जीरा डाल दें. अब इसे अच्छे से गर्म करें. जब पानी घटकर कम हो जाए तो उसे छानकर बोतल में भर लें. दिनभर में बच्चे को घूंट-घूंट कर के ये पानी पिलाने की कोशिश करें. जीरे के काढ़े से बच्चे का पाचन सही होगा.
हींग और अदरक का काढ़ा
बच्चे को पेट दर्द होने पर आप उसे हींग और अदरक का काढ़ा भी दे सकती हैं. इससे बच्चे को जल्दी पेट दर्द की समस्या में आराम मिलता है. इसे बनाने के लिए ताजा अदरक लें. अब इसमें थोड़ी-सी हींग और दो चुटकी सेंधा नमक डाल दें. लगभग एक गिलास पानी में उबालकर ठंडा होने पर बोतल में भर लें. दिनभर बच्चे को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इसे पिलाते रहें.
शहद और अदरक
बच्चे के पेट दर्द को कम करने के लिए आप उसे शहद और अदरक दे सकती हैं. इसे तैयार करने के लिए एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद मिला लें. बच्चे को दिन में दो बार इसे दें.
अरंडी का तेल और पान का पत्ता
अगर बच्चा पेट दर्द से रो रहा है तो उसके अरंडी का तेल और पान का पत्ता लगाएं. सबसे पहले आधा चम्मच अरंडी का तेल लें. अब उसे हल्का गर्म कर लें. हल्का गुनगुना तेल बच्चे के पेट और नाभि पर लगाएं. अब पेट को पान के पत्ते से ढक दें. इससे उसे राहत मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: बच्चों की लंबाई तेजी से बढ़ाने के लिए खिलाएं ये Superfoods, यहां जानें Height बढ़ाने के घरेलू उपाय