Gastrointestinal Cancer: इस कैंसर का खतरा महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में, ये लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं जांच

Gastrointestinal Cancer Symptoms:  कैंसर दुनिया भर में मौत के प्रमुख कारणों में से एक हो गया है. इन सभी कैंसरों में जीआई कैंसर आम हैं. जिसका मुख्य कारण खराब जीवनशैली और आनुवंशिक है.

Gastrointestinal Cancer Symptoms:  कैंसर दुनिया भर में मौत के प्रमुख कारणों में से एक हो गया है. इन सभी कैंसरों में जीआई कैंसर आम हैं. जिसका मुख्य कारण खराब जीवनशैली और आनुवंशिक है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ोो

Gastrointestinal Cancer Symptoms

Gastrointestinal Cancer Symptoms:  कैंसर दुनियाभर में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है. सभी कैंसरों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर (GI) सबसे आम है. जीआई कैंसर में कई तरह के कैंसर होते हैं. इसमें अन्न नलिका, पेट, छोटी आंत, बड़ी आंत, पित्ताशय, अग्नाशय और लिवर कैंसर शामिल हैं. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर का खतरा पुरुषों में महिलाओं से ज्यादा होता है. देश में जीआई कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, जिसका मुख्य कारण खराब जीवनशैली और आनुवांशिक कारक हैं. आइए जानते हैं गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर के लक्षण के बारे में...

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर के प्रमुख लक्षण-

Advertisment

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर के लक्षण बहुत अलग-अलग होते हैं, लेकिन कभी-कभी ये लक्षण तब दिखाई देते हैं जब बीमारी काफी बढ़ चुकी होती है. जीआई कैंसर के प्रमुख कारणों में पेट दर्द, सूजन, बार-बार उल्टी होना, वजन कम होना, भूख न लगना, मल में खून, दस्त, कब्ज और अक्सर पेट में भरा हुआ महसूस होना शामिल है.

जीआई के पहले स्टेज पर दिखने वाले संकेत

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर के पहले चरण में होने पर पीलिया, हल्के रंग का मल, खुजली, हाल ही में डायबिटीज शुरू होना, पेट में दर्द, आवाज में बदलाव और बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

जीआई कैंसर के मुख्य कारण

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) कैंसर में मुख्य रूप से जीवनशैली और आनुवांशिक कारक शामिल होते हैं. ऐसे में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर  से बचने के लिए जीवनशैली में अनहेल्दी आदतों में बदलाव बेहद जरूरी हैं.

रात में सोन से पहले शरीर के इस जगह पर लगाएं घी, होंगे ये फायदे

हेल्थ एक्सपर्ट से संपर्क करें

जब भी शरीर में ये लक्षण दिखाई दें तो तुरंत हेल्थ एक्सपर्ट से संपर्क करना जरूरी है, क्योंकि अगर समय पर इलाज शुरू कर दिया जाए तो जान बचाई जा सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर का इलाज शुरुआत में आसान और प्रभावी होता है, इसलिए शुरुआती सावधानियों को नजरअंदाज न करें.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health news breast cancer symptoms health news hindi Cancer symptoms stomach cancer symptoms gastrointestinal cancer how to cure gastrointestinal cancer skin cancer symptoms Gastrointestinal Cancer Symptoms
Advertisment