IV ड्रिप क्या है? जिससे एक्ट्रेस के चेहरे पर आ जाता है निखार, जानिए इसकी कीमत

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी हम बीमार होते हैं तो डॉक्टर हमारे शरीर में ड्रिप लगा देते हैं. जिससे की शरीर में मेडिसिन डाली जाती है ताकि इंसान जल्दी ठीक हो सके. लेकिन अब कुछ लोग ठीक होने के बावजूद भी ड्रिप लगवा रहे है.

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी हम बीमार होते हैं तो डॉक्टर हमारे शरीर में ड्रिप लगा देते हैं. जिससे की शरीर में मेडिसिन डाली जाती है ताकि इंसान जल्दी ठीक हो सके. लेकिन अब कुछ लोग ठीक होने के बावजूद भी ड्रिप लगवा रहे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
IV drip

IV drip Photograph: (Freepik)

इन दिनों हर कोई खूबसूरत होना चाहता है. जिसके लिए मार्केट में कई ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट आ चुके हैं. जो तुरंत ही चेहरे पर निखार बढ़ाने का दावा करते हैं. इन्हीं ट्रीटमेंट में से एक है IV Therapy है. वहीं बीते साल एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने एक फोटोशूट से जुड़ा वीडियो लगाया था जो कि खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में जान्हवी IV ड्रिप लेती नजर आई थीं. वहीं इससे पहले भी कई एक्ट्रेस  IV ड्रिप लेती नजर आई थीं. आइए आपको इसके बारे में बताते है. 

Advertisment

क्या होता है आईवी ड्रिप

एक्सपर्ट के मुताबिक, यह एक तरह की वेलनेस ड्रिप होती है. इसे एक्टर या एक्ट्रेस अपनी ब्यूटी और स्किन का ख्याल रखने के लिए ट्रीटमेंट लेते हैं. आईवी ड्रिप थेरेपी में निडल का इस्तेमाल करके आपके नस के जरिए सीधे आप रक्तप्रवाह में पोषक तत्व पहुंचाता है. इसका इस्तेमाल त्वचा को गोरा करने के लिए किया जाता है. 

कितनी है इसकी कीमत

भारत में IV Therapy के एक सेशन की कीमत लगभग 2,500 से 7,000 रुपये तक होती है. लेकिन इसका असर कुछ दिनों तक ही रहता है. ऐसे में अगर आप लंबे समय तक हेल्दी और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो इसके लिए नेचुरल तरीके अपनाना सबसे बेहतर है.

ये है नेचुरल तरीके 

हाइड्रेशन

अच्छी स्किन के लिए आप दिन में 7 से 8 गिलास पानी जरूर पीए. इससे स्किन नेचुरली ग्लो करती है. 

डाइट

ताजे फल, सब्जियां, नट्स और प्रोटीन से भरपूर खाना खाएं. इससे बॉडी और स्किन को जरूरी पोषण मिलता है. 

योगा और ध्यान

रोजाना 20-30 मिनट योग करें, इससे स्किन हेल्दी रहती है और स्ट्रेस कम होता है.

नेचुरल स्किनकेयर

स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक, एलोवेरा, गुलाबजल, हल्दी और मुल्तानी मिट्टी जैसे घरेलू उपाय अपना सकते हैं. 

क्या हैं इसके नुकसान

इसके कारण रक्त के थक्के, वायु एम्बोलिज्म, नसों में जलन और सूजन जैसी जटिलताओं का परिणाम हो सकती है. इसके अलावा आईवी ड्रिप के माध्यम से पोषक तत्व की अत्यधिक मात्रा प्राप्त करने से साइड इफेक्ट की संभावना बढ़ सकती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

health tips lifestyle News In Hindi amazing health tips IV Therapy What is IV Therapy does iv therapy work How Much IV Drip Cost in India What is the cost of IV
      
Advertisment