/newsnation/media/media_files/2025/07/05/iv-drip-2025-07-05-15-07-16.jpg)
IV drip Photograph: (Freepik)
इन दिनों हर कोई खूबसूरत होना चाहता है. जिसके लिए मार्केट में कई ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट आ चुके हैं. जो तुरंत ही चेहरे पर निखार बढ़ाने का दावा करते हैं. इन्हीं ट्रीटमेंट में से एक है IV Therapy है. वहीं बीते साल एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने एक फोटोशूट से जुड़ा वीडियो लगाया था जो कि खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में जान्हवी IV ड्रिप लेती नजर आई थीं. वहीं इससे पहले भी कई एक्ट्रेस IV ड्रिप लेती नजर आई थीं. आइए आपको इसके बारे में बताते है.
क्या होता है आईवी ड्रिप
एक्सपर्ट के मुताबिक, यह एक तरह की वेलनेस ड्रिप होती है. इसे एक्टर या एक्ट्रेस अपनी ब्यूटी और स्किन का ख्याल रखने के लिए ट्रीटमेंट लेते हैं. आईवी ड्रिप थेरेपी में निडल का इस्तेमाल करके आपके नस के जरिए सीधे आप रक्तप्रवाह में पोषक तत्व पहुंचाता है. इसका इस्तेमाल त्वचा को गोरा करने के लिए किया जाता है.
कितनी है इसकी कीमत
भारत में IV Therapy के एक सेशन की कीमत लगभग 2,500 से 7,000 रुपये तक होती है. लेकिन इसका असर कुछ दिनों तक ही रहता है. ऐसे में अगर आप लंबे समय तक हेल्दी और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, तो इसके लिए नेचुरल तरीके अपनाना सबसे बेहतर है.
ये है नेचुरल तरीके
हाइड्रेशन
अच्छी स्किन के लिए आप दिन में 7 से 8 गिलास पानी जरूर पीए. इससे स्किन नेचुरली ग्लो करती है.
डाइट
ताजे फल, सब्जियां, नट्स और प्रोटीन से भरपूर खाना खाएं. इससे बॉडी और स्किन को जरूरी पोषण मिलता है.
योगा और ध्यान
रोजाना 20-30 मिनट योग करें, इससे स्किन हेल्दी रहती है और स्ट्रेस कम होता है.
नेचुरल स्किनकेयर
स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक, एलोवेरा, गुलाबजल, हल्दी और मुल्तानी मिट्टी जैसे घरेलू उपाय अपना सकते हैं.