कुत्ते के काटने पर पानी से क्यों लगता है डर, जानिए इसके पीछे की वजह

इन दिनों कुत्ते के काटने के केस काफी ज्यादा सामने आ रहे है. वहीं हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में सभी स्ट्रे डॉग्स को 8 हफ्तों के भीतर शेल्टर होम में रखने का आदेश दिया है.

इन दिनों कुत्ते के काटने के केस काफी ज्यादा सामने आ रहे है. वहीं हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में सभी स्ट्रे डॉग्स को 8 हफ्तों के भीतर शेल्टर होम में रखने का आदेश दिया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
_rabies

rabies Photograph: (Freepik)

रेबीज एक जानलेवा वायरल संक्रमण है जो कि आमतौर पर संक्रमित जानवर के काटने से फैलता है. इसके आखिरी में इंसान को पानी से डर लगने लगता है. जिसमें एक स्वस्थ इंसान पानी को देखकर डरने लगता है या कुत्ते की तरह बर्ताव करने लगता है. उसके लक्षण देखकर ऐसा माना जाता है कि उसे किसी पागल कुत्ते ने काट लिया होगा. वहीं इन दिनों कुत्ते के काटने के केस काफी ज्यादा सामने आ रहे है. वहीं हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में सभी स्ट्रे डॉग्स को 8 हफ्तों के भीतर शेल्टर होम में रखने का आदेश दिया है. कुछ लोग इसे सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए सही मानते हैं तो कुछ इसे जानवरों के अधिकारों के खिलाफ बता रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि कुत्ते के काटने के बाद क्यों इंसान को पानी से डर लगता है. 

क्या है हाइड्रोफोबिया 

Advertisment

दरअसल, हाइड्रोफोबिया को लोग पानी से जुड़ा मनोवैज्ञानिक फोबिया समझते हैं. लेकिन यह रेबीज के आखिरी स्टेज में दिखने वाला लक्षण है. इसमें मरीज को पानी पीने की कोशिश पर गले में तेज ऐंठन होती है. जिससे वह बहुत प्यासा होने का बावजूद पानी नहीं पी पाता है. यह ऐंठन इतनी तेज होती है कि पानी देखने, सुनने या फिर उसके बारे में सोचने पर ट्रिगर हो सकती है.

क्या हैं इसके लक्षण

रेबीज की शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे हो सकते हैं. इसमें बुखार, सिर दर्द, थकान और काटने के स्थान पर खुजली या झुनझुनी हो सकती है. लेकिन जैसे जैसे संक्रमण बढ़ता है. मरीज में हाइड्रोफोबिया के साथ अन्य गंभीर लक्षण दिख सकते हैं. इन लक्षणों में निगलने में कठिनाई, गले में ऐंठन, सांस लेने में परेशानी, ज्यादा घबराहट और भ्रम भी हो सकता है.  साथ ही नींद न आने की समस्या और असामान्य व्यवहार या मति भ्रम भी हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- चिकन खाने वाले हो जाएं सावधान, इस राज्य में फैला बर्ड फ्लू

इलाज

एक बार जब हाइड्रोफोबिया जैसे क्लीनिकल लक्षण दिखने लगे तो रेबीज लगभग हमेशा घातक होता है. यहीं कारण है कि काटने के तुरंत बाद पोस्ट एक्स्पोजर प्रौफिलैक्सिस लेना जरूरी है. इसमें घाव को कम से कम 15 मिनट तक साबुन के पानी से धोना,  एंटी रेबीज वैक्सीन का कोर्स और जरूरत पड़ने पर इम्यूनोग्लोब्यूलीन का इंजेक्शन शामिल है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Supreme Court health tips lifestyle News In Hindi Stray Dogs stray dogs in india amazing health tips dog bite rabies symptoms kutta katne se rabies Rabies vaccine stray dogs News Rabies Supreme Court Order On Stray Dogs
Advertisment