/newsnation/media/media_files/2025/08/13/bird-flu-2025-08-13-22-33-25.jpg)
Bird Flu Photograph: (Freepik)
बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा एक वायरल संक्रमण है जो आमतौर पर पक्षियों को प्रभावित करता है. मगर साथ ही साथ मनुष्यों को भी अपनी चपेट में ले सकता है. H5N1 स्ट्रेन, इन्फ्लूएंजा ए वायरस का एक उपप्रकार यानि सबटाइप है, जो लोगों में बर्ड फ्लू का सबसे आम रूप है. वहीं हाल ही में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक पोल्ट्री फार्म में अचानक 15,000 से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सभी चिकन की दुकानों और चिकन परोसने वाले भोजनालयों को बंद करने का आदेश दिया. इसको लेकर रामपुर ही नहीं पड़ोसी जिला बरेली में भी अलर्ट जारी है. आइए आपको बताते हैं कि क्या है बर्ड फ्लू और क्या है इसके लक्षण.
क्या है बर्ड फ्लू
बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा खासतौर से पक्षियों को प्रभावित करता है लेकिन अब इंसानों में भी ये रोग पाया जा रहा हैं. इसके चलते हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में एक मरीज की गंभीर एवियन इन्फ्लूएंजा ए से मृत्यु हो गई थी, जो बर्ड फ्लू से हुई पहली मौत थी. उस व्यक्ति में पाए गए बर्ड फ्लू (bird flu outbreak) के एक स्ट्रेन में नौ म्यूटेशन यानी उत्परिवर्तन की पहचान की गई थी. ये म्यूटेशन वायरस को बीमारी पैदा करने में मदद करते हैं. इसके चलते ये वायरस ब्रेन में रेप्लिकेट करने और बीमारी की गंभीरता को बढ़ाने में सक्षम होता है.
कब मिला बर्ड फ्लू
सीडीसी के आंकड़ों के अनुसार इसे पहली बार 1997 में हांगकांग में पोल्ट्री के बीच प्रकोप के दौरान मनुष्यों में पहचाना गया था. जबकि H5N1 के मानव मामले कम हैं. इस संक्रमण की संभावना उन व्यक्तियों में ज्यादा पाई जाती हैं, जो संक्रमित पक्षियों के संपर्क में रहे हैं. अमेरिका ने 2024 से बर्ड फ्लू के चल रहे मानव मामलों की सूचना दी है.
ये भी पढ़ें-क्या छींकने पर आप का भी निकल जाता है Urine? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
क्या है इसके लक्षण
तेज बुखार का बढ़ना
सिरदर्द की समस्या
खांसी आना
कपकपी महसूस होना
मांसपेशियों में दर्द का सामना करना
सांस की तकलीफ बढ़ जाना
थकान और कमज़ोरी शरीर में महसूस होना
नाक का बहना
गले में खराश भी बढ़ने लगती है
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.