Vitamin B-12: विटामिन बी-12 की कमी से होंठों पर होती हैं ये समस्याएं, ऐसे करें पूरी कमी

Vitamin B-12 Deficiency: विटामिन बी-12 हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व माना जाता है. अगर आपके होंठों में कुछ इस तरह के संकेत देख रहे हैं तो यह शरीर में विटामिन बी-12 की कमी का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
dd

Vitamin B-12

Vitamin B-12 Deficiency: विटामिन बी-12 हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व माना जाता है. विटामिन बी-12 की कमी के कारण हमारे होंठों का रंग और बनावट खराब हो जाती है. यह न केवल हड्डियों, तंत्रिका रक्त प्रणाली और विकास के लिए आवश्यक होता है, बल्कि इसका स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है. ऐसे में अगर आपके होंठों में कुछ अलग लक्षण दिख रहे हैं तो यह शरीर में विटामिन बी-12 की कमी का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं शरीर में विटामिन बी-12 की कमी के संकेत के बारे में, जिन्हें हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए...

Advertisment

होंठ का फटना

अगर आपके होठों के किनारों पर फटे रहते है या आपके होठों के कॉर्न्स मोटे हो रहे हैं या आपके होंठ रूखे हो गए हैं, तो यह शरीर में विटामिन बी-12 की कमी का कारण हो सकता है.

होंठ का रंग असामान्य होना

अगर आपके होंठों का रंग सामान्य से अधिक गहरा या काला दिखता है, तो यह शरीर में विटामिन बी-12 की कमी का भी संकेत हो सकता है. शरीर में विटामिन बी-12 की कमी से एनीमिया हो जाता है, इस स्थिति में शरीर का रंग भी बदल जाता है.

होंठों पर जलन होना

विटामिन बी-12 की कमी के कारण मुंह में जलन और लगातार खांसी महसूस होती है तो यह भी विटामिन बी-12 की कमी का एक संकेत हो सकता है.

Health Tips: बदलते मौसम में खांसी-जुकाम से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Benefits Of Moringa: पुरुषों के इन बीमारियों को दूर करने में कारगर हो सकता है मोरिंगा, ये हैं इसके फायदें

ऐसे बढ़ाएं विटामिन बी-12

1. रोजाना डाइट में मांस, मछली, अंडे, और खाद्य पदार्थ को शामिल करें.

2. शाकाहारी लोग को रोजाना पालक, चुकंदर, ब्रोकोली जैसी सब्जियों का सेवन करना चाहिए.

3. इसके अलावा ड्राईफ्रूट्स और सीड्स को खाने से भी शरीर में विटामिन बी-12 की कमी पूरी की जा सकती है.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है

five signs of deficiency of vitamin B12 Vitamin B12 Deficiency Symptoms Vitamin B12 Excess Vitamin B12 side effects Signs of Vitamin B12 deficiency How To Get Vitamin B12 Naturally Sources of Vitamin B12 deficiency vitamin B12 causes of vitamin B12 deficiency deficiency of vitamin B12 vitamin b12 diet foods for vitamin B12 in Hindi
      
Advertisment