जुकाम और डेंगू के लक्षण में ये होता है फर्क, इस तरह करें इलाज

बारिश आते ही लोगों में कई बीमारियों के लक्षण दिखने लग जाते हैं. इस टाइम लोगों में सर्दी-जुकाम, डेंगू जैसी बीमारियों के लक्षण नजर आने लगते हैं.

बारिश आते ही लोगों में कई बीमारियों के लक्षण दिखने लग जाते हैं. इस टाइम लोगों में सर्दी-जुकाम, डेंगू जैसी बीमारियों के लक्षण नजर आने लगते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
cold and dengue

cold and dengue

कुछ लोग मौसम से परेशान होते हैं तो कुछ लोग इसमें होने वाली बीमारियों से परेशान हो जाते हैं. वहीं यह मौसम जितना देखने में सुहावना लगता है उतना ही ये बीमारियों से भरा हुआ होता है. इस मौसम में लोगों में बुखार, सिरदर्द, बॉडी पेन, छींक या फिर खांसी जैसी दिक्कतें देखने को मिलती है. इस मौसम में कभी धूप तो कभी तेज बारिश देखने को मिल रही है. वहीं जैसे ही लोगों को बुखार या फिर बदन दर्द होता है तो लोगों के मन में डेंगू का डर आ जाता है. लेकिन इन सभी के लक्षणों में क्या फर्क होता है. आइए आपको बताते हैं. 

जुकाम/ वायरल इन्फेक्शन के लक्षण

इसमें इंसान की नाक बहना या फिर बंद हो जाती है. 

छींक आना 

गले में खराश 

खांसी 

हल्का सिर दर्द या फिर हल्का बदन दर्द

हल्का बुखार

Advertisment

हालांकि आमतौर पर ये लक्षण दो से तीन दिन में ज्यादा महसूस होते हैं और एक हफ्ते में ठीक हो जाते हैं. 

मच्छर का काटना 

मच्छर काटने पर स्किन पर एक छोटा सा लाल उभार होता है. वहीं इसमें खुजली की दिक्कत, हल्की सूजन भी आ जाती है. हालांकि ये अपने आप ठीक हो जाती है. वहीं कुछ लोगों में सूजन ज्यादा होती है या फिर उनमें फफोले जैसे दाने हो सकते हैं.

इससे होने वाली बीमारियां 

तेज बुखार

बदन या फिर जोड़ो में दर्द

सिर दर्द

आंखों के पीछे दर्द

जी मिचलाना

स्किन पर दाने 

डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया

ऐसे करें फर्क

मच्छर काटने के बाद कुछ मिनटों में या फिर कुछ घंटों में शरीर पर खुजली या लाल उभार आता है. वहीं डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण कुछ दिन बाद दिखाई देते हैं. वहीं मच्छर के काटने के बाद उसी दिन बुखार आ रहा है, तो ये एलर्जिक रिएक्शन या फिर वायरल हो सकता है.  

नॉर्मल मच्छर काटना सिर्फ स्किन तक सीमित होता है. हालांकि कॉमन कोल्ड सांस से जुड़े लक्षणों तक सीमित होता है. वहीं डेंगू या फिर मलेरिया जैसी बीमारियां मच्छर काटने के कई दिन बाद तेज बुखार और गंभीर लक्षण दिखते हैं. 

ऐसे करें इलाज 

हाइड्रेट रहें 

डिहाइड्रेशन को कंट्रोल करने के लिए आप बहुत सारी तरल चीजों का सेवन करें. 

दवाएं लें 

बुखार और दर्द कम करने के लिए आप दवाइयों का इस्तेमाल करें. 

मेडिकल केयर

अगर आपको लगातार उल्टी, पेट दर्द, ब्लीडिंग या फिर सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो आप मेडिकल केयर लें. 

ये भी पढ़ें- कैंसर क्यों बना रहा है 30+ लोगों को अपना शिकार, जानिए कैसे बचा सकते हैं अपनी जान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Mosquito Bite mosquito bite treatment monsoon dengue treatment dengue symptoms dengue Cough cold lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment