/newsnation/media/media_files/2025/09/01/medicines-2025-09-01-12-48-43.jpg)
medicines
किसी के घर में कभी भी कोई भी एमरजेंसी पड़ सकती है. जिसके लिए हम जब तक डॉक्टर तक पहुंचते हैं तब तक काफी ज्यादा देर हो जाती है. जिसके लिए हर किसी के घर में कुछ दवाइयां जरूर होनी चाहिए. जो कि कभी भी कई भी काम आ सकती है. वहीं इन दिनों हार्ट अटैक के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. जिसके लिए सही टाइम पर इलाज जरूरी है. इसके लिए आप अपने पास इन दवाइयों को जरूर रखें. ताकि जरूरत पड़ने पर ये दवाइयां आपकी जान बचा सकें.
पेनकिलर
कब कहां दर्द उठ जाएं कोई नहीं जानता है. जिसके लिए पेनकिलर काम आती है. यह दवाई दर्द और बुखार दोनों ही चीजों में काम आती है. पेनकिलर एक ऐसी दवाई है जो कि हर किसी के पास होनी ही चाहिए.
एंटी- एलर्जिक दवा
एंटी-एलर्जिक दवा एलर्जी को कम करने में मदद करती है. जैसे कि छींक, खुजली जैसी बीमारियों के लिए ये फायदेमंद होती है. आपके दवाई के डिब्बे में ये दवाई जरूर होनी चाहिए.
एसिटामिनोफेन
यह दवाई बच्चों को दर्द और बुखार में दी जाती है. वहीं जिस घर में बच्चे होते हैं उस घर में ये दवाई जरूर होनी चाहिए.
सॉबिर्ट्रेट
यह दवाई जीभ के नीचे रखी जाती है. वहीं अगर किसी का बीपी 90/60 से ज्यादा हो, तभी आप इस दवाई को लें. वहीं जिन लोगों का बीपी 90/60 से कम हो या फिर पेशेंट शॉक में हो, तो इस दवाई को ना दें.
एंटी- डायरियल दवाई
यह दवाई दस्त रोकने में मदद करती है. यह दवाई जब काम आती है जब इंसान डॉक्टर के पास जाने के लायक नहीं होता है.
हार्ट के लिए ये दवाई
एक्सपर्ट के मुताबिक, एस्पिरिन, क्लोपिडोग्रेल, एटोरवास्टेटिन और सॉर्बिट्रेट दवाइयों को इन्हीं लाइन में हार्ट पेशेंट को दे देना चाहिए. एक्सपर्ट का कहना है कि मरीज को लेटा दें और उसका सिर उठा रहने दें. इसके बाद इन्हीं लाइन में उन्हें दवाई दें.
ये भी पढ़ें- आंसू की हर बूंद है अनमोल, आंख की रक्षा के साथ-साथ इन चीजों में भी है मददगार
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.