हर किसी के घर में जरूर होनी चाहिए ये दवाइयां, कभी भा आ सकती है काम

इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान काफी ज्यादा खराब हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. जिसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसी दवाइयों के बारे में बताएंगे जो आपके काम आ सकती हैं.

इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान काफी ज्यादा खराब हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. जिसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसी दवाइयों के बारे में बताएंगे जो आपके काम आ सकती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
medicines

medicines

किसी के घर में कभी भी कोई भी एमरजेंसी पड़ सकती है. जिसके लिए हम जब तक डॉक्टर तक पहुंचते हैं तब तक काफी ज्यादा देर हो जाती है. जिसके लिए हर किसी के घर में कुछ दवाइयां जरूर होनी चाहिए. जो कि कभी भी कई भी काम आ सकती है. वहीं इन दिनों हार्ट अटैक के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. जिसके लिए सही टाइम पर इलाज जरूरी है. इसके लिए आप अपने पास इन दवाइयों को जरूर रखें. ताकि जरूरत पड़ने पर ये दवाइयां आपकी जान बचा सकें.

पेनकिलर 

Advertisment

कब कहां दर्द उठ जाएं कोई नहीं जानता है. जिसके लिए पेनकिलर काम आती है. यह दवाई दर्द और बुखार दोनों ही चीजों में काम आती है. पेनकिलर एक ऐसी दवाई है जो कि हर किसी के पास होनी ही चाहिए. 

एंटी- एलर्जिक दवा

एंटी-एलर्जिक दवा एलर्जी को कम करने में मदद करती है. जैसे कि छींक, खुजली जैसी बीमारियों के लिए ये फायदेमंद होती है. आपके दवाई के डिब्बे में ये दवाई जरूर होनी चाहिए. 

एसिटामिनोफेन 

यह दवाई बच्चों को दर्द और बुखार में दी जाती है. वहीं जिस घर में बच्चे होते हैं उस घर में ये दवाई जरूर होनी चाहिए. 

सॉबिर्ट्रेट

यह दवाई जीभ के नीचे रखी जाती है. वहीं अगर किसी का बीपी 90/60 से ज्यादा हो, तभी आप इस दवाई को लें. वहीं जिन लोगों का बीपी 90/60 से कम हो या फिर पेशेंट शॉक में हो, तो इस दवाई को ना दें. 

एंटी- डायरियल दवाई

यह दवाई दस्त रोकने में मदद करती है. यह दवाई जब काम आती है जब इंसान डॉक्टर के पास जाने के लायक नहीं होता है.

हार्ट के लिए ये दवाई

एक्सपर्ट के मुताबिक, एस्पिरिन, क्लोपिडोग्रेल, एटोरवास्टेटिन और सॉर्बिट्रेट  दवाइयों को इन्हीं लाइन में हार्ट पेशेंट को दे देना चाहिए. एक्सपर्ट का कहना है कि मरीज को लेटा दें और उसका सिर उठा रहने दें. इसके बाद इन्हीं लाइन में उन्हें दवाई दें. 

ये भी पढ़ें- आंसू की हर बूंद है अनमोल, आंख की रक्षा के साथ-साथ इन चीजों में भी है मददगार

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

allergy Loose Motion BP Aspirin Heart Problem painkiller headache painkiller fever medicine lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment